भारत बनाम वेस्ट इंडीज T20 (IND vs WI T20) का आज दूसरा मुकाबला ईडन गार्डन स्टेडियम (Eden Garden Stadium) में खेला जाना है. भारत बनाम वेस्ट T20 पहले मुकाबले में जिस तरह से भारतीय टीम ने अपना प्रदर्शन दिखाया है उसके बाद से दर्शकों को आज के मैच से भी काफी उम्मीद है. आपको बता दें भारत एक नया रिकॉर्ड बनाने के भी रेस में शामिल है. आज के मैच में भारतीय मैच सीरीज पर पूरा कब्जा करना चाहेगी. कोलकाता के ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाज़ों के लिए अनुकूल रहती है. यहां एक बार फिर बल्लेबाज़ों को मदद मिलने की उम्मीद है. आज के मैच में आवेश खान का डेब्यू (Avesh Khan Debut) होने की पूरी संभावना जताई जा रही है.
आपको बता दें आवेश खान ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके ऊपर सबसे ज्यादा बोली लगाई गई है. आवेश (Avesh Khan) पर सबसे ज्यादा कुल 62 बार बोलियां लगी हैं. कुल पांच टीमों ने उन पर बोली लगाई और 20 लाख बेस प्राइस वाले आवेश 10 करोड़ तक पहुंच गए. उन्हें आखिर में लखनऊ (Lucknow Supergiants) ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा और वह 50 गुना ज्यादा कीमत पर शामिल कर लिया. आवेश खान की इस डिमांड को देखते हुए सभी दर्शक काफी परेशान है. आवेश खान आज के मैच में अपना डेब्यू कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सबसे महंगे खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड को देख हो जाएंगे हैरान, एक्ट्रेसेस भी फेल
आज के मैच में भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा आवेश खान को मौका दे सकते हैं. बुधवार को खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारत के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर और दीपक चाहर चोटिल हो गए थे. ऐसे में शुक्रवार को तेज गेंदबाज आवेश खान को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिल सकता है. वहीं इसके अलावा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर की भी प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: कम दाम में DC ने कैसा किया बढ़िया काम, कौन है पीछे का दिमाग?
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर/दीपक हूडा, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, भुवनेशवर कुमार और आवेश खान.