IND vs SL: इस भारतीय खिलाड़ी का श्रीलंका के खिलाफ धांसू प्रदर्शन, इंडिया की टेंशन दूर

भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज मंगलवार से हो रहा है. वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया टी20 सीरीज अपने नाम कर चुकी है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अब श्रीलंका को वनडे सीरीज भी अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेगी...

author-image
Satyam Dubey
New Update
Shreyas Iyer

Shreyas Iyer ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

IND vs Sl ODI Series: भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज मंगलवार से हो रहा है. वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया टी20 सीरीज अपने नाम कर चुकी है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अब श्रीलंका को वनडे सीरीज भी अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेगी. वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है. क्योंकि टी20 सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम का स्क्वाड बनाया गया था. आज हम आपको उस खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जिसका प्रदर्शन श्रीलंका के खिलाफ पिछले एक साल में बेहतरीन रहा है. आइए जानते हैं, कौन है वो खिलाड़ी. 

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर हैं. श्रेयस अय्यर पिछले साल वनडे मैचों में बतौर भारतीय बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. अय्यर मौजूदा वक्त में बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं. खास बात यह है कि 2022 में श्रेयस अय्यर श्रीलंका के खिलाफ तीन मुकाबले खेले थे. इस दौरान उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. 2022 में उन्होंने तीन  अलग-अलग पारियों में अच्छे स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. श्रीलंका के खिलाफ एक पारी में अय्यर ने 28 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी. 

यह भी पढ़ें: IND vs SL: इंडिया की प्लेइंग इलेवन तय, केएल राहुल को नहीं मिलेगी जगह!

इसके बाद 44 गेंदों में अय्यर मे श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 74 रनों की पारी खेली. तीसरी पारी में अय्यर श्रीलंका के खिलाफ 45 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 73 रनों की पारी खेली थी. इस साल श्रेय्यर अय्यर अपना पहला इंटरनेशनल मुकाबला खेलेंगे. उनकी कोशिश होगी पुराने ही लय में बल्लेबाजी करने की. अब देखना है कि श्रेयस अय्यर मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ कैसी बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं. 

यह भी पढ़ें: IND vs SL: हार्दिक के बाद अब रोहित शर्मा की बारी, जानें कैसी है इंडिया की तैयारी

श्रेयस अय्यर के एक दिवसीय मुकाबलों में प्रदर्शन की नजर डालें तो उन्होंने 39 वनडे मुकाबले खेले हैं. 35 पारियों में उनके बल्ले से 1537 रन निकले हैं. एकदिवसीय मुकाबलों में अय्यर ने 14 अर्धशतक और दो शतक जड़ा है. वनडे में उनके सर्वाधिक स्कोर की बाच करें तो 113 रन उनका सर्वाधिक स्कोर है. उम्मीद है कि श्रीलंका के खिलाफ उनके बल्ले से बड़ी पारी देखने को मिलेगी. 

Team India ind-vs-sl shreyas-iyer India VS Sri Lanka Shreyas Iyer odi Shreyas Iyer vs sl
Advertisment
Advertisment
Advertisment