Advertisment

T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप में एक ही टीम से खेलेंगे भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी, स्क्वाड का भी हो गया ऐलान

T20 World Cup 2024 : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत और पाकिस्तान की टीमें 9 जून को खेला जाएगा. लेकिन, आपको बता दें, एक टीम ऐसी भी है, जिसमें भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी शामिल हैं...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

T20 World Cup 2024 : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को शुरू होने में अब एक महीने से भी कम का वक्त बचा है. टूर्नामेंट 2 जून से वेस्टइंडीज और USA की मेजबानी में खेला जाएगा. एक के बाद बोर्ड टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर रहे हैं. इस बीच युगांडा ने भी अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है. इस टीम में युगांडा के ही नहीं बल्कि भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी भी शामिल हैं. जी हां, इस टीम के जरिए भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक ही टीम के लिए खेलते नजर आएंगे...

भारत-पाकिस्तान खिलाड़ी भी युगांडा में है शामिल

2 जून से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में एक ऐसी टीम उतरने वाली है, जिसमें भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी भी शामिल हैं. ये टीम कोई और नहीं बल्कि युगांडा है. मंगलवार को बोर्ड ने युगांडा की वर्ल्ड कप टीम की घोषणा कर दी. इस 15 सदस्यीय टीम में भारत के 3 और पाकिस्तान के 2 खिलाड़ी को जगह मिली है. युगांडा टीम में शामिल भारतीय खिलाड़ियों के नाम रौनक पटेल, अल्पेश रमजानी और दिनेश नकरानी हैं.

35 साल के रौनक पटेल का गुजरात से हैं .उनका बचपन भी भारत में ही बीता. 29 साल के अल्पेश रमजानी का भी कुछ ऐसा ही है. अल्पेश का जन्म मुंबई में हुआ था और बाद में क्रिकेट खेलने के ही लिए युगांडा चले गए. तीसरे खिलाड़ी दिनेश, गुजरात से हैं और वह करीबन 7 साल पहले युगांडा आ गए थे. दिनेश ने तो साल 2014 में सौराष्ट्र के लिए टी20 डेब्यू भी किया था. वह अंडर-19 स्तर पर गुजरात का प्रतिनिधित्व कर चुकें. वहीं, 2 पाकिस्तानी खिलाड़ी अली शाह और बिलाल हसन शामिल हैं. ये प्लेयर्स भी अपने क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने के लिए युगांडा आए.

वर्ल्ड कप 2024 के लिए युगांडा की टीम

ब्रायन मसाबा (कप्तान), रियाज़त अली शाह (उपकप्तान), केनेथ वैस्वा, दिनेश नकरानी, फ़्रैंक नसुबुगा, रौनक पटेल, रॉजर मुकासा, केनेथ वैसवा, कॉसमस क्येवुटा, बिलाल हासुन, फ़्रेड अकेलम, रॉबिनसन ओबुया, साइमन सेसाज़ी, हेनरी सेसेंडो, अल्पेश रामजानी, जुमा मियाजी

रिज़र्व खिलाड़ी : रोनाल्ड लुटाया, इनोसेंट म्वेबेज़

Source : Sports Desk

T20 WORLD CUP 2024 भारत बनाम पाकिस्‍तान sports news in hindi T20 World Cup टी20 वर्ल्ड कप Uganda cricket team
Advertisment
Advertisment