इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को मिली जीत में अहम भूमिका निभाने वाले संजू सैमसन ने कहा कि कृष्णप्पा गौतम और टीम के खिलाड़ियों के लिए यह कभी नहीं भूल पाने वाला अनुभव है।
मुंबई के खिलाफ सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान को तीन विकेट से जीत दिलाने में सैमसन और गौतम ने अहम भूमिका निभाई।
इस मैच में राजस्थान ने मुंबई को तीन विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रोहित शर्मा की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 167 रन बनाए। इस पारी में राजस्थान के गेंदबाज और आईपीएल में पदार्पण करने वाले जोफ्रा आर्चर ने तीन विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई।
मुंबई के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान को स्टोक्स (40) और सैमसन (52) ने लगभग लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया था, लेकिन 125 के स्कोर तक दोनों आउट हो गए और राजस्थान के लिए जीत मुश्किल हो गई। टीम को घर में हार की मार से गौतम (नाबाद 33) ने बचाया और उसे लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में सैमसन ने गौतम की तारीफ करते हुए कहा, 'मुझे लगा कि गौतम ने मैन ऑफ द मैच वाली पारी खेली। अंत में आते हुए, जो हालात बने थे उसे देखकर हमें लगा था कि कोई बल्लेबाज इस मैच को इसी तरह पूरा करे और गौतम ने यह काम बखूबी किया। उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। उनके लिए और हमारे लिए यह कभी नहीं भूल पाने वाला अनुभव है।'
Source : IANS