IPL 2018: जानिए 11वें सीजन में कौन है टॉप बल्लेबाज-गेंदबाज

आईपीएल 2018 अब रोमांच के चरम पर पहुंच गया है। 7 अप्रैल को शुरू हुए 11वें सीजन में अब प्लेऑफ की तस्वीर धुंधली ही सह मगर दिखने लगा है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
IPL 2018:  जानिए 11वें सीजन में कौन है टॉप बल्लेबाज-गेंदबाज

आईपीएल 2018 (फाइल फोटो)

Advertisment

आईपीएल 2018 अब रोमांच के चरम पर पहुंच गया है। 7 अप्रैल को शुरू हुए 11वें सीजन में अब प्लेऑफ की तस्वीर धुंधली ही सही मगर दिखने लगी है।

तीन बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस 8 में से 6 मैच हार कर लगभग प्लेऑफ की दौर से बाहर हो गई है।

इस वक्त चेन्नई सुपर किंग्स 8 में से 6 मैच जीत कर नंबर एक पर है तो वहीं 8 मैचों में 6 मैच सनराइजर्स हैदराबाद भी जीती है और वह दूसरे नंबर है क्योंकि वह चेन्नई के रनरेट (+0553) से पीछे है।

आीपीएल 11 में अभी ऑरेंज कैप दिल्ली डेयरडेविल्स के बल्लेबाज श्रिसभ पंत के पास है। उन्होंने 9 मैच में अब तक 375 रन बनाए हैं।

पंत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के अंबाती रायडू हैं। रायडू ने 8 मैच में 370 रन बनाए हैं।

गेंदबाजी की बात करें तो पर्पल कैप फिलहाल दिल्ली के तेज गेंदबाज ट्रेन बोल्ट के पास है। उन्होंने 9 मैच में 13 विकेट लिए हैं।

ट्रेंन के बाद सनराइजर्स के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कॉल हैं जिन्होंने 8 मैच में 11 विकेट लिए हैं।

और पढ़ें: IPL 11: जीत की राह पर वापस लौटी दिल्ली, राजस्थान को 4 रनों से हराया

Source : News Nation Bureau

Purple Cap orange cap Indian Premier League 2018
Advertisment
Advertisment
Advertisment