IPL 2023: CSK की रिटेंशन लिस्ट जारी होते ही, इस खिलाड़ी ने जड़ा शतक

चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स भी आईपीएल 2023 के लिए तय कर लिया है कि किस खिलाड़ी को रिलीज करनी है और किसको रिटेन.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Chennai Super Kings

Chennai Super Kings ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए फ्रेंचाइजियों के पास खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने का आखिरी मौका मंगलवार तक ही रहेगा. क्योंकि बीसीसीआई से सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों (IPL Franchises) से पहले ही साफ कर दिया था कि 15 नवंबर तक रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दें. आईपीएल फ्रेंचाइजियां आगामी सीजन के लिए अपनी-अपनी तैयारीयों में जुट गईं हैं. चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) भी आईपीएल 2023 के लिए तय कर लिया है कि किस खिलाड़ी को रिलीज करनी है और किसको रिटेन. 

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने सलामी बल्लेबाज ऋतुराय गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को रिटेन किया है. सीएसके के रिटेन करते ही ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने बल्ले का जलवा भी दिखा दिया है. ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2022 में सलामी बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. यही वजह है कि आईपीएल 2023 के लिए भी सीएसके ने ऋतुराज गायकवाड़ को रिटेन किया है. आईपीएल 2022 के लिए सीएसके ने ऋतुराज गायकवाड़ को 6 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद का बड़ा फैसला, कप्तान को ही कर देगी रिलीज?

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए यह तो तय हो गया है कि सीएसके के लिए ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) सलामी बल्लेबाजी करेंगे. ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले से आईपीएल 2023 से पहले ही जमकर रन बरस रहे हैं. ऋतुराज गायकवाड़ इस वक्त रेलवे की तरफ से विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) खेल रहे हैं. हाल ही में खेले गए रेलवे और महाराष्ट्र के बीच मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार शतकीय पारी खेली. गायकवाड़ ने 123 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 124 रनों की शतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से आठ चौके और सात छक्के निकले. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2023 से हटने का किया फैसला, चौंक गई टीमें!

विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में ऋतुराज गायकवाड़ के पिछले 6 पारियों की बात करें तो पांच शतक जड़ चुके हैं. पिछले साल खेले गए इस ट्रॉफी में चार शतक लगाया था. पिछले साल गायकवाड़ ने इस सिलसिले को जहां छोड़ा था. इस वहीं से शुरुआत कर दी है. आईपीएल 2022 में भी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के प्रदर्शन की बात करें तो आईपीएल 2022 में ऋतुराज गायकवाड़ ने 14 मैचों की 14 पारियों में 368 रन बनाया था. इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक भी देखने को मिला था. उम्मीद है कि आईपीएल 2023 (IPL 2023) में भी ऋतुराज गायकवाड़ बेहतीन बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे.

HIGHLIGHTS

  • आईपीएल 2023 के लिए सीएसके की तैयारी तेज
  • सीएसके की रिटेंशन लिस्ट फाइनल
  • रिटेन होती ही कर दी चौकों-छक्कों की बारिश

Source : Sports Desk

MS Dhoni ipl-2023 chennai-super-kings. Ruturaj Gaikwad indian premier league 2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment