IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के मिनी ऑक्शन होने में कुछ दिन बाकी रह गया है. आईपीएल के ऑक्शन के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. बीसीसीआई ने भी ऑक्शन की पूरी तैयारियां कर ली है. आईपीएल के अगले सीजन के लिए 23 दिसंबर को मिनी ऑक्शन होना है, लेकिन उससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और उनके फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. सीएसके के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टीम में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने सीएसके के लिए साउथ के पारंपरिक कपड़े में फोटो शूट करवाया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: चोट के बाद प्रैक्टिस पर लौटा KKR का घातक खिलाड़ी, खौफ खाते हैं गेंदबाज
रवींद्र जडेजा एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स के जर्सी में खेलते नजर आएंगे. रवींद्र जडेजा ने साउथ के पारंपरिक ड्रेस पहनकर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कैंपेन शूट किया गया है. उन्होंने तमिल लोगों के लिए अपना प्यार जाहिर किया है. जडेजा ने अपने इस फोटो शूट को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'टेस्ट ऑफ साउथ.'
गौरतलब है कि सीएसके और रवींद्र जडेजा के बीच चल रहे विवाद पर अब पूरी तरह से विराम लग गया है. बता दें कि सीएसके और जडेजा के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था और इसकी खबरें लगातार सामने आ रही थी, लेकिन फिर सीएसके ने खुद ही जडेजा की टीम में वापसी की खबरों को कंफर्म किया था. सीएसके ने आईपीएल के मिनी ऑक्शन से पहले रवींद्र जडेजा को रिटेन किया था. जडेजा एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते आएंगे.
यह भी पढ़ें: PSL Players Draft: IPL से पहले PSL ने जारी किया ड्राफ्ट, 500 से ज्यादा खिलाड़ी शामिल