BCCI IPL 2023 : आईपीएल (IPL 2023) की बात जब भी आती है तो सभी क्रिकेट फैंस के मन में चौके और छक्कों की यादें आ जाती हैं. ये लीग T20 में सबसे सफल लीग है. इसी बीच खबर आ रही है कि बीसीसीआई (BCCI) आईपीएल 2023 में एक बड़ा बदलाव कर सकती है. और यह बदलाव भारतीय फैंस को जरूर पसंद आएगा. यानी चेन्नई (CSK) से लेकर मुंबई (MI) की टीम को ये बदलाव लीग के दौरान दिमाग में रखना होगा.
यह भी पढ़ें - IPL 2023 : हार्दिक की नजर दूसरी IPL टॉफी पर, मुंबई-चेन्नई को दे पाएंगे मात!
आईपीएल (IPL Playoffs) में हो सकता है बदलाव
दरअसल जैसा आप जानते हैं कि आईपीएल (IPL Playoffs) में ही प्लेऑफ के कंसेप्ट पर मैच खेले जाते हैं. यानी पहली और दूसरी टीम को दो बार मौके मिलते हैं. लेकिन इस बार बीसीसीआई तीसरी टीम को भी दो मौका देना चाह रही है. ऐसे में अगर ये फैसला हो जाता है तो फैंस के लिए आईपीएल में कुछ नयापन होगा. हालांकि इस पर अभी मुहर नहीं लगी है. उम्मीद है आईपीएल के शुरू होने से पहले बीसीसीआई एक बड़ा फैसला ले ले.
यह भी पढ़ें - IPL 2023 : पिछले सीजन इन तीन खिलाड़ियों ने मारे थे सबसे ज्यादा छक्के, जानें धोनी का नंबर
मौजूदा फॉर्मेट में बदलाव के बाद हो सकता है ये चेंज
मौजूदा फॉर्मेट की बात करें तो प्लेऑफ में पहले और दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम को दो मौके मिलते हैं. लेकिन अगर तीसरी टीम को 2 मौके दिए जाते हैं तो एक समस्या ये हो सकती है, अगर अंक और रन रेट के मामले में तीसरी और चौथी नंबर की टीम समान है. तो फिर कैसे यह फैसला होगा कि किस को दूसरा मौका दिया जाए.
यह भी पढें - Women'S IPL: वीमेंस आईपीएल के लिए BCCI जल्द जारी करेगी टेंडर, इतने का होगा बेस प्राइज
आईपीएल में आ सकता है दोगुना मजा
आपको बताते चलें कि पिछले सीजन आईपीएल 2022 में दो नई टीमें जुड़ने से आईपीएल का मजा भी दोगुना हो गया है. गुजरात टाइटंस ने तो धूम मचा कर ही रख दी थी. अगर यह फैसला बीसीसीआई कल लेती है तो आईपीएल का रोमांच और बढ़ सकता है.