IPL 2023 : तो कोहली, रोहित और राहुल नहीं दिखेंगे IPL में, आ गई है बड़ी समस्या!

BCCI IPL 2023 : आईपीएल 2023 शुरू होने में अभी समय है. लेकिन उससे पहले ही आईपीएल को लेकर खतरे की घंटी बज गई है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
indian premier league 2023 bcci icc wtc final during ipl 2023 playoffs

indian premier league 2023 bcci icc wtc final during ipl 2023 playoffs( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

BCCI IPL 2023 : आईपीएल 2023 शुरू होने में अभी समय है. लेकिन उससे पहले ही आईपीएल को लेकर खतरे की घंटी बज गई है. और ये खतरा काफी ज्यादा बढ़ा है. अगर ऐसा हो गया तो आईपीएल 2023 फ्लॉप साबित हो सकता है. बीसीसीआई (BCCI) भी इस समस्या से काफी चिंतित है और बीच का रास्ता निकालने में लगी हुई है. अगर कोई बात नहीं बनती है तो बीसीसीआई के साथ-साथ आईपीएल फैंस भी निराश हो सकते हैं. साल 2022 का आईपीएल सीजन हिट साबित हुआ था. पर अब ऐसा लग रहा है कि आईपीएल 2023 फ्लॉप हो सकता है.

यह भी पढ़ें - IND vs BAN : टीम इंडिया की एक गलती पड़ सकती है भारी, वर्ल्ड कप से पहले सुधारनी होगी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप है बीच में

दरअसल हुआ ये है कि 7 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल है और उसी पीरियड में आईपीएल के प्लेऑफ चल रहे होंगे. भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में होंगे तो ऐसे में आईपीएल रुखा नजर आ सकता है और हो सकता है रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या जैसे बड़े खिलाड़ी प्लेऑफ में नजर ना आए.

यह भी पढ़ें - IPL 2023 : हार्दिक की नजर दूसरी IPL टॉफी पर, मुंबई-चेन्नई को दे पाएंगे मात!

बीसीसीआई कर रही है प्लान

हालांकि ऐसा नहीं है कि बीसीसीआई इसके लिए कोई सख्त कदम नहीं उठाएगा. बीच का रास्ता अपनाया जा रहा है कोशिश की जा रही है कि आईपीएल और आईसीसी का ये बड़ा टूर्नामेंट आपस में ना टकराए. क्योंकि बीसीसीआई भी जानता है कि भारतीय खिलाड़ियों के बिना आईपीएल कुछ नहीं है. हालांकि आईसीसी का एक नियम है कि कोई भी ICC सीरीज के 10 दिन पहले कोई घरेलू सीरीज शुरू नहीं हो सकती है.

यह भी पढ़ें - IND vs BAN : टीम इंडिया की एक गलती पड़ सकती है भारी, वर्ल्ड कप से पहले सुधारनी होगी

आपको बताते चलें कि आईपीएल की तैयारियां शुरु हो चुकी है. आईपीएल 2023 के ऑक्शन में सब कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है. 23 दिसंबर को कोच्चि में आईपीएल के अगले सीजन के लिए मिनी ऑक्शन होना है. इस रणनीति बनाने में सभी टीमें जुट गई है. इस बार ऑक्शन में कुल 991 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. इसमें कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा है. इस दो करोड़ के बेस प्राइस में से कुछ खिलाड़ी आईपीएल 2023 के ऑक्शन में अनसोल्ड भी रह सकते हैं. 

ipl-2023 IP ipl 2023 rcb Released players list ipl 2023 Most Expensive Players ipl 2023 rcb retention list IPL 2023 IPL 2023 Release List Kane Williamson ipl 2023 Kane Williamson release ipl 2023 ipl 2023 retained player list ipl 2023 released player list
Advertisment
Advertisment
Advertisment