IPL 2023 : आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च के दिन चेन्नई और गुजरात के मुकाबले से हो जाएगी. पहला मुकाबला दो बड़ी टीमों के बीच में है. उम्मीद कर रहे हैं कि मैच कांटेदार होगा. हालांकि इस सीजन से पहले कई टीमों के लिए अच्छी खबरें सामने नहीं आई हैं. क्योंकि टीमों के बड़े-बड़े खिलाड़ियों को चोट के चलते या तो पूरे आईपीएल से बाहर हो गए हैं या फिर शुरुआत के कुछ मैचों में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है. और खबर जुड़ी है उनके स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स से.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 से पहले शिखर धवन की टेंशन दूर, पंजाब किंग्स में शामिल होगा ये स्टार बल्लेबाज
बेन स्टोक्स गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे
दरअसल रिपोर्ट हैं कि चेन्नई का ये स्टार ऑलराउंडर शुरुआती मैचों में गेंदबाजी नहीं कर पाएगा. जैसा आप जानते हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज खेली है. जिसमें स्टोक्स चोटिल हो गए थे. उस मैच में स्टोक्स केवल 9 ओवर ही डाल पाए थे. चेन्नई सुपर किंग्स के कोच फ्लेमिंग ने इस बात की पुष्टि की है कि शुरुआती कुछ मैचों में इसी चोट की वजह से बेन स्टोक्स गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे.
महेंद्र सिंह धोनी की प्लानिंग बदल सकती है
ऐसे में कहीं ना कहीं महेंद्र सिंह धोनी की प्लानिंग गेंदबाजी को लेकर बदल सकती है. क्योंकि बेन स्टोक्स अगर टीम में गेंदबाजी करते चौथे और पांचवें गेंदबाज का विकल्प पूरा कर सकते थे. जैसा आप जानते हैं कि इस ऑलराउंडर को टीम ने मिनी ऑक्शन में ₹16 करोड़ 50 लाख में अपने साथ जोड़ा था. उम्मीद यही करते हैं कि स्टोक्स जल्दी से ठीक हो जाए और धोनी अपनी पूरी ताकत के साथ अपने सभी मुकाबले खेल सकें.