IPL 2023 CSK vs GT : क्रिकेट फैंस के लिए इंतजार खत्म हुआ. दुनिया की सबसे पॉपुलर टी20 लीग आईपीएल 2023 का आज ( 31 मार्च) से आगाज हो रहा है. वहीं बीसीसीआई (BCCI) आईपीएल के 16वें सीजन को बेहद ही खास बनाने वाली. इसको लेकर सभी तैयारियां भी पूरी हो चुकी है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में ग्रांड ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होने वाला है. इस ओपनिंग सेरेमनी में (IPL 2023 Opening Ceremony) में जमकर बॉलीवुड का तड़का लगने वाला है. आपको बताते हैं कि आज के मैच में तीन ऐसे कौन से गेंदबाज होंगे जो धूम मचा सकते हैं.
राशिद खान
सबसे पहला नाम आता है गुजरात के करिश्माई स्पिनर राशिद खान का. राशिद खान इस फॉर्मेट के शानदार गेंदबाज हैं. मुकाबले की आखिरी पारी में राशिद खान अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. गुजरात की टीम भी यही उम्मीद कर रही होगी कि राशिद खान पहले मैच से ही अपने आत्मविश्वास को हासिल कर लें.
मोहम्मद शमी
दूसरे गेंदबाज की बात करें तो वो हैं मोहम्मद शमी. मोहम्मद शमी भी गुजरात की टीम के अहम गेंदबाज हैं. जैसा आप जानते हैं कि अहमदाबाद के स्टेडियम पर शुरुआती पलों में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है, तो मोहम्मद शमी अपनी स्विंग से कमाल कर सकते हैं. हालांकि मोहम्मद शमी के पास तेजी की कमी है, जो इनके खिलाफ जा सकती है.
रवींद्र जडेजा
सफल गेंदबाजों की बात हो रही हो और रवींद्र जडेजा का नाम ना आए, ऐसा कैसे हो सकता है. रवींद्र जडेजा चेन्नई के सबसे सफल स्पिनर हैं. ऐसे में टीम की पूरी आशा रवींद्र जडेजा से है कि पहले मैच में अपनी स्पिन के जरिए गुजरात के बल्लेबाजों को फंसाते हुए नजर आएं.
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टायटंस संभावित प्लेइंग 11:
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, डेवॉन कॉनवे, बेन स्टोक्स, मोईन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, सिमरजीत सिंह.
गुजरात टायटंस: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या, राहुल तेवतिया, राशिद खान, शिवम मावी, आर साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी.