CSK vs SRH : चेन्नई, हैदराबाद में ये तीन बल्लेबाज कर सकते हैं कमाल

CSK vs SRH : आईपीएल में आज चेन्नई और हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
indian premier league 2023 csk vs srh top 3 batsman in ipl 2023

indian premier league 2023 csk vs srh top 3 batsman in ipl 2023( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

CSK vs SRH : आईपीएल में आज चेन्नई और हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा. मुकाबला चेन्नई के चेपॉक मैदान पर होना है. उम्मींद करते हैं कि टीम चेपॉक की पिछली हार को भूला कर इस मैदान पर उतरेगी. वहीं दूसरी तरफ हैदराबाद की बात करें तो टीम के लिए जीत से कम में काम नहीं चलने वाला है. अंक तालिका में टीम की स्थिति ठीक नहीं है. चेन्नई आरसीबी को हराकर इस मैच में आ रही है. यानी टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा ही. ऐसे में आपको बताते हैं कि दोनों टीमों की तरफ से कौन-कौन से बल्लेबाज धूम मचा सकते हैं.

रुतुराज गायकवाड़

रुतुराज गायकवाड़ के लिए ये आईपीएल शानदार रहा है. रुतुराज गायकवाड़ के बल्ले से मैचों में 200 रन निकले हैं. आज के मैच में एक बार फिर से टीम उम्मीद कर रही होगी कि सलामी जोड़ी के रुप में रुतुराज गायकवाड़ धमाकेदार शुरुआत दिला दें.

मयंक अग्रवाल

मयंक अग्रवाल के लिए आईपीएल 2023 का सीजन कुछ कमाल का नहीं रहा है. लेकिन पिछले मुकाबले में मयंक अग्रवाल के बल्ले से शानदार रन निकले. ऐसे में टीम की जीत के लिए मयंक का बल्ला चलना बेहद ही जरुरी है. कप्तानी का प्रेशर भी अब मयंक अग्रवाल पर नहीं है.

अजिंक्य रहाणे

अजिंक्य रहाणे ने तीन मैच पहले कमाल की पारी खेली थी. हालांकि इसके बाद अजिंक्य रहाणे का बल्ला शांत ही है. अगर आज प्लेइंग 11 में अजिंक्य को जगह मिलती है तो नंबर तीन पर जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे के कंधों पर रहेगी कि टीम के लिए फिर धमाल मचाएं.

चेन्नई सुपर किंग्स-11 : 

डेवॉन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, महेश तीक्ष्णा, मिचेल सेंटनर.

सनराइजर्स हैदराबाद -11 : 

हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडन मारक्रम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, आदिल रशिद, मयंक मार्कंडे.

चेन्नई सुपर किंग्स टीम:

रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, अंबाती रायडू, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/कप्तान), महेश ठीकशाना, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, आकाश सिंह, ड्वेन प्रिटोरियस, सुभ्रांशु सेनापति, शैक रशीद, आरएस हैंगरगेकर, मिचेल सेंटनर, अजय जादव मंडल, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, भगत वर्मा, निशांत सिंधु

सनराइजर्स हैदराबाद टीम:

हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (सी), अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अब्दुल समद, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन, वाशिंगटन सुंदर, विवरांत शर्मा, उमरान मलिक, मयंक डागर, अकील होसेन, ग्लेन फिलिप्स, आदिल राशिद, समर्थ व्यास, अनमोलप्रीत सिंह, उपेंद्र यादव, कार्तिक त्यागी, संवीर सिंह, फजलहक फारूकी, नितीश रेड्डी

ipl-2023 chennai-super-kings. sunrisers-hyderabad indian premier league indian premier league 2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment