DC vs KKR : आईपीएल में आज दूसरा मुकाबला दिल्ली और केकेआर के बीच दिल्ली के मैदान पर खेला जाएगा. दिल्ली की बात करें तो ये मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है क्योंकि टीम अभी तक एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी है. ऐसे में अगर टीम को आईपीएल 2023 के लिए अपनी उम्मीदें बनाए रखनी हैं तो यहां से लगभग अब हर मुकाबला जीतना जरूरी है. वहीं बात केकेआर की करें तो टीम की हालत कुछ ठीक नहीं है. इसलिए दोनो टीमों के प्लेयर्स आज जीत से कम में राजी नहीं होंगे. आपको बताते हैं कि कौन से 3 बल्लेबाज आज के मुकाबले में धूम मचा सकते हैं.
डेविड वार्नर
डेविड वार्नर जोकि दिल्ली के कप्तान हैं, इस आईपीएल 2023 में धूम मचा रहे हैं. हालांकि टीम कहीं ना कहीं पीछे रह गई है. आज के मुकाबले में डेविड वार्नर अपने बल्ले से एक बार फिर से कोशिश करेंगे कि जीत टीम की झोली में डाली जाए.
वेंकटेश अय्यर
वेंकटेश अय्यर ने पिछले मुकाबले में शतक लगाकर सभी को ये दिखा दिया था कि टीम अय्यर को हल्के में ना ले. वेंकटेश अय्यर ने कोलकाता के लिए 15 साल बाद शतक लगाया था. आज के मुकाबले में भी वेंकटेश अय्यर अपने बल्ले से धूम मचाने को तैयार रहेंगे.
रिंकू सिंह
रिंकू सिंह ये वो नाम है जिसे सुनकर सभी फैंस के मन में 5 छक्कों का जिक्र आ जाता है. इस आईपीएल सीजन रिंकू सिंह कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं. जब भी बल्लेबाजी के लिए आते हैं तो जीत की उम्मींद होती है.
दिल्ली की संभावित प्लेइंग 11
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, यश ढुल, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिच नार्जे, मुस्तफिजुर रहमान.
कोलकाता की संभावित प्लेइंग 11
रहमानुल्लाह गुरबाज/जेसन रॉय, एन जगदीसन, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण सीवी, सुयश शर्मा.