RCB vs DC Top 3 Bowler : आईपीएल में आज शनिवार के दिन डबल हेडर मुकाबले खेले जाने हैं. पहला मुकाबला आरसीबी और दिल्ली के बीच चिन्नास्वामी मैदान पर होगा. दोनो ही टीमों के लिए ये मैच जीतना जरुरी है. एक तरफ जहां दिल्ली की टीम अभी तक एक भी मुकाबला इस आईपीएल में नहीं जीत सकी है. वहीं दूसरी तरफ आरसीबी भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है. हालांकि दिल्ली से अच्छी कंडीशन में फाफ की आरसीबी है. आज के मैदान पर बल्लेबाजों का जोर रह सकता है. लेकिन फिर भी गेंदबाज अपनी धूम मचाना चाहेंगे. आपको बताते हैं कि आज के मुकाबले में कौन से 3 गेंदबाज अपना जादू बिखेर सकते हैं.
1. हर्षल पटेल
आरसीबी के हर्षल पटेल आज दिल्ली के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. मैच दोपहर में हो रहा है. यानी टॉस का ज्यादा प्रभाव दिखाई नहीं देगा. ऐसे में तेज गेंदबाज शुरू में अपना जलवा बिखेर सकते हैं. हर्षल पटेल आज के मैच में आरसीबी के लिए हीरो साबित हो सकते हैं.
2. कुलदीप यादव
कुलदीप यादव का प्रदर्शन आईपीएल 2023 में अच्छा रहा है. अनुभव की बात करें तो इस गेंदबाज के पास अनुभव की कोई कमी नहीं है. हालांकि पिच से कुलदीप यादव को मदद कम मिलेगी. लेकिन अगर सही प्लानिंग के साथ गेंदबाजी की गई तो आरसीबी के बल्लेबाजों को फंसाया जा सकता है.
3. हर्षल पटेल
आरसीबी की तरफ से हर्षल पटेल दिल्ली के बल्लेबाजों के लिए काल साबित हो सकते हैं. वो इसलिए क्योंकि चिन्नास्वामी के मैदान पर हर्षल पटेल का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. साथ में दोपहर का मैच है तो शुरुआत में हर्षल पटेल को मदद मिल सकती है.
आरसीबी की प्लेइंग 11
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत/महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज.
दिल्ली की प्लेइंग 11
डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे, मिचेल मार्श, रिले रोसौव/रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिच नार्जे, खलील अहमद/मुकेश कुमार.