Ruturaj Gaikwad IPL 2023 : आईपीएल 2023 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. हालांकि आईपीएल 2023 (IPL 2023) को को शुरू होने में कुछ महीने बाकी हैं. इससे पहले दिसंबर के आखिरी हफ्ते में मिनी ऑक्शन (IPL 2023 Mini Auction) होता हुआ नजर आएगा. इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है. खुशखबरी इसलिए भी है क्योंकि ये टीम पिछले दो सीजन अच्छा काम नहीं कर पा रही थी. अब धोनी के फैंस चेन्नई से अच्छे खेल की उम्मींद कर सकते हैं.
यह भी पढें - Women'S IPL: वीमेंस आईपीएल के लिए BCCI जल्द जारी करेगी टेंडर, इतने का होगा बेस प्राइज
ऋतुराज गायकवाड हैं खुशी की वजह
दरअसल टीम के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड जबरदस्त फॉर्म में आ गए हैं. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के खिलाफ शानदार पारी खेली. चेन्नई की टीम को उनसे काफी ज्यादा उम्मीद हैं. क्योंकि जब से शेन वाटसन और फाफ डुप्लेसिस गए हैं, तब से सलामी जोड़ी चेन्नई की फ्लॉप होती नजर आई है. अगर आईपीएल का खिताब अपने नाम करना है तो फिर ऋतुराज गायकवाड का चलना बेहद जरूरी होगा. ऋतुराज ने विजय हजारे में उत्तर प्रदेश के खिलाफ 220 रन की पारी खेली थी. जिसमें एक ओवर में 7 छक्के लगा दिए थे.
यह भी पढ़ें - IPL 2023 : हार्दिक की नजर दूसरी IPL टॉफी पर, मुंबई-चेन्नई को दे पाएंगे मात!
पिछला सीजन बुरे सपने के जैसे रहा
वहीं अगर इनके पिछले सीजन की बात करें तो काफी खराब रहा था. आईपीएल 2022 के 14 मैचों में इनकी बल्ले से सिर्फ 368 रन ही निकले थे. जबकि आईपीएल 2021 के 16 मैचों में 635 रन बना चुके थे. उसकी बदौलत ये हुआ था कि चेन्नई सुपर किंग्स 21 के सीजन में विजेता बनकर सामने आई थी.
यह भी पढ़ें - IPL 2023 : पिछले सीजन इन तीन खिलाड़ियों ने मारे थे सबसे ज्यादा छक्के, जानें धोनी का नंबर