Advertisment

Dhoni Plan IPL 2023 : जीत के लिए धोनी ने बनाए ये 3 प्लान, दूसरी टीमों के उड़े होश

IPL 2023 : आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला 31 तारीख से चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
indian premier league 2023 dhoni make 3 special plan

indian premier league 2023 dhoni make 3 special plan( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IPL 2023 : आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला 31 तारीख से चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. इस बार का आईपीएल चेन्नई के फैंस के लिए काफी ज्यादा अहम है. क्योंकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आखरी बार हमें आईपीएल में नजर आ सकते हैं. पिछले आईपीएल के बाद से ही यह कयास लगने शुरू हो गए थे कि अगले सीजन के बाद धोनी चेन्नई सुपर किंग्स को टाटा बाय-बाय बोल देंगे. लेकिन अभी इस पर किसी ने भी ऐलान नहीं किया है. इस बार धोनी की प्लानिंग की बात करें तो एक नहीं बल्कि तीन स्पेशल प्लान के साथ माही आ सकते हैं.

 

यह भी पढ़ें: IPL 2023 से पहले शिखर धवन की टेंशन दूर, पंजाब किंग्स में शामिल होगा ये स्टार बल्लेबाज

publive-image

पहला प्लान : बल्लेबाजी क्रम में कर सकते हैं बदलाव

जैसा आप जानते हैं कि धोनी हमेशा से मैच फिनिश करने के लिए जाने जाते हैं. अमूमन 5 या 6 पर बल्लेबाजी करने आते हैं. पर इस बार खबर है कि धोनी अपने क्रम को ऊपर ला सकते हैं. अगर इस बार ऐसा हुआ तो दूसरी टीम के गेंदबाजों की शामत आना तय माना जा रहा है.

 

publive-image

दूसरा प्लान : ऑलराउंडर बनेंगे ताकत

धोनी के दूसरे प्लान की बात करें तो इस सीजन कप्तान साहब ऑलराउंडर पर भरोसा करते हुए नजर आएंगे. जैसा आप जानते हैं कि टी20 क्रिकेट में ऑलराउंडर की भूमिका बड़ी होती है. ऐसे में जडेजा और दीपक चाहर के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होगी. देखने वाली बात होती है कि किस तरह से ये दोनों खिलाड़ी अपनी फिटनेस पर काम करते हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 से पहले गुजरात टाइटंस का बड़ा ऐलान, हार्दिक के बाद ये खिलाड़ी होगा भविष्य का कप्तान!

 

publive-image

तीसरा प्लान : पॉवरप्ले में विकेट नहीं खोने हैं

आखिर में तीसरे प्लान की बात करें तो धोनी ने अपने बल्लेबाजों से बोल दिया है कि पावरप्ले के दौरान अपने विकेट्स नहीं खोने हैं. अगर ऐसा हो जाता है तो आखिर में तेजी से बल्लेबाजी कर सकते हैं. और एक बड़ा स्कोर खड़ा किया जा सकता है. 

ipl-2023 यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 MS Dhoni IPL 2023 ipl 2023 news rules indian premier league 2023 new rules
Advertisment
Advertisment
Advertisment