Advertisment

IPL 2023 : फेयर प्ले में पिछले सीजन राजस्थान ने मारी थी बाजी, इस बार ये टीम करेगी ये कमाल

IPL 2023 Fair Play Award : आईपीएल का इंतजार बस खत्म होने को है. दो दिन के बाद ये लीग शुरु हो जाएगी.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
indian premier league 2023 fair play award mumbai csk gujarat

indian premier league 2023 fair play award mumbai csk gujarat( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IPL 2023 Fair Play Award : आईपीएल का इंतजार बस खत्म होने को है. दो दिन के बाद ये लीग शुरु हो जाएगी. सभी दस टीमें इस ट्रॉफी के लिए अपना जोर लगाना चाहेंगी. हालांकि इस बार के अगर मिनी ऑक्शन को देखें तो सभी टीमें मजबूत नजर आ रही हैं. ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है कि इस बार घमासान जोकदार होने वाला है. मुंबई और चेन्नई को अगर छोड़ दिया जाए तो राजस्थान के साथ आरसीबी की टीम आगे निकलती हुई नजर आ रही है. आईपीएल के अंदर ट्रॉफी के साथ एक अवॉर्ड भी खास वजन रखता है. और वो है फेयर प्ले अवॉर्ड का.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 से पहले शिखर धवन की टेंशन दूर, पंजाब किंग्स में शामिल होगा ये स्टार बल्लेबाज

राजस्थान की टीम ने मारी थी बाजी

पिछले सीजन की बात करें तो राजस्थान की टीम ने फेयर प्ले अवॉर्ड जीता था. इस सीजन कई टीमें लाईन में लगी हुईं हैं. जो इस सीजन अवॉर्ड जीत सके. पहले आपको बताते हैं कि पिछले सीजन टॉप 5 टीमें कौन सी टीमें रहीं थीं. पहले नंबर पर 170 अंक के साथ राजस्थान टॉप पर थी. वहीं दूसरे नंबर पर 160 अंको के साथ गुजरात की टीम ने अपनी जगह पक्की की थी.

 

publive-image

 

चेन्नई के साथ पंजाब, मुंबई का रहा जलवा

तीसरे नंबर पर चेन्नई 140 अंको के साथ रही थी. चौथे पर 140 ही अंक के साथ पंजाब की टीम रही. मुंबई की टीम पांचवे नंबर पर 139 अंको के साथ रही थी. तो ये वो पांच टीमें रहीं थीं जो अपने फेयर प्ले की बदौलत टॉप में बनीं हुईं थीं. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023 से पहले गुजरात टाइटंस का बड़ा ऐलान, हार्दिक के बाद ये खिलाड़ी होगा भविष्य का कप्तान!

आईपीएल 2023 में हो सकता है मुंबई का जलवा

अगर वहीं इस सीजन की बात करें तो मुंबई वापसी कर सकती है. इसके साथ ही चेन्नई की टीम तीसरे से दूसरे नंबर पर रह सकती है. हालांकि राजस्थान का इस बार नंबर एक पर रहना थोड़ा मुश्किल लग रहा है. टीम चौथे नंबर पर फिनिश करते हुए नजर आ सकती है. आखिर में पांचवें नंबर की बात करें तो कोलकाता की टीम छठवें से ऊपर आ सकती है.

ipl-2023 यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 indian premier league 2023 MS Dhoni IPL 2023 ipl Indian Premier League 2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment