Hat Trick IPL 2023 : आईपीएल वैसे तो बल्लेबाजों की लीग मानी जाती है. यहां चौके और छक्कों की बरसात आपको पहले मैच से ही दिखाई देती है. लेकिन फिर भी गेदबाज अपनी अच्छी खासी गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान कर देते हैं. आईपीएल 2023 (IPL 2023) शुरू होने में अभी वक्त है. इसी बीच टीमों ने अपनी प्लानिंग पर काम करना शुरू कर दिया है. आज हम आपको आईपीएल की पहली और आखिरी हैट्रिक के बारे में बताते हैं कि कब पहली हैट्रिक ली गई थी.
ह भी पढें - Women'S IPL: वीमेंस आईपीएल के लिए BCCI जल्द जारी करेगी टेंडर, इतने का होगा बेस प्राइज
लक्ष्मीपति बालाजी
आईपीएल की पहली हैट्रिक के बारे में बात करें तो साल 2008 में चेन्नई के खिलाड़ी लक्ष्मीपति बालाजी ने पहली हैट्रिक अपने नाम की थी. उन्होंने इरफान पठान, पीयूष चावला और वीआरवी सिंह बल्लेबाजों को आउट करके कमाल कर दिया था. चेन्नई सुपर किंग्स पहले सीजन से ही सभी टीमों भारी पड़ते हुए नजर आई है.
यह भी पढ़ें - IPL 2023 : हार्दिक की नजर दूसरी IPL टॉफी पर, मुंबई-चेन्नई को दे पाएंगे मात!
युज़वेंद्र चहल
वही आखिरी हैट्रिक की बात करें तो पिछले सीजन यानी आईपीएल 2022 में ही आई थी. गेंदबाज थे युज़वेंद्र चहल. चहल ने श्रेयस अय्यर, शिवम मावी और पैट कमिंस बल्लेबाजों को लगातार तीन गेंदों पर आउट किया. और दिखा दिया आईपीएल को भले ही बल्लेबाजों की लीग मानी जाती है लेकिन गेंदबाज भी कहीं दूर नहीं हैं. इसी हैट्रिक के साथ चहल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे.
यह भी पढ़ें - IND vs NZ : वनडे के 'टेस्ट' में फेल हुए पंत, आगे राह है मुश्किल!
आने वाली सीजन में अभी देखने वाली बात होती है कि कौन सा तेज गेंदबाज या फिर स्पिनर हैट्रिक अपने नाम करने में सफलता हासिल करता है. हम तो इतना ही कहेंगे कि कोई भी तेज गेंदबाज या स्पिनर कमाल करे, भारतीय फैंस को मजा तो आना ही है.