LSG vs GT : गुजरात की शानदार जीत, कांटेदार मुकाबले में लखनऊ को 7 रन से दी मात

GT vs LSG : इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में आज मुकाबला गुजरात और लखनऊ के बीच खेला गया.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
indian premier league 2023 gt vs lsg final innings update in hindi

indian premier league 2023 gt vs lsg final innings update in hindi( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

GT vs LSG : इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में आज मुकाबला गुजरात और लखनऊ के बीच खेला गया. गुजरात ने टॉस अपने नाम किया था और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहली पारी की समाप्ति पर गुजरात टीम ने 135 रन बनाए थे. यानी लखनऊ के सामने 136 रन का लक्ष्य रखा था. लखनऊ के फैंस उम्मीद कर रहे थे कि टीम आसानी से यह लक्ष्य अपने नाम कर ले. हालांकि ऐसा हो नहीं पाया. टीम ये मुकाबला 7 रन से हार गई.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 पर कोरोना का साया, बोर्ड ने कहा, 'हम हैं तैयार'

लखनऊ के लिए कप्तान केएल राहुल ने शानदार पारी खेली. उनके बल्ले से 68 रन निकले. हालांकि मायर्स 24 रन ही बना सके. गुजरात के लिए राशिद खान ने एक और नूर अहमद ने भी 2 सफलता अपने नाम की. मोहित शर्मा ने आखिरी ओवर शानदार तरीके से डाला. 2 विकेट उस ओवर में निकाल लिए.

वहीं बात गुजरात की बल्लेबाजी के बारे में करें तो पहले नंबर पर उतरे शुभमन गिल ने 00 रन बनाए. वहीं साहा ने 47 रन बनाए. तीसरे नंबर पर हार्दिक पांड्या और चौथे क्रम पर अभिनव बल्लेबाजी करने आए. जिसमें हार्दिक के बल्ले से 66 रन निकले और अभिनव ने 03 रनों का योगदान दिया. हार्दिक की पारी की बदौलत गुजरात 136 रनों का लक्ष्य खड़ा करने में सफल रही.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: विराट कोहली के लिए खास रहेगा आईपीएल 2023, बना सकते हैं ये तीन बड़े रिकॉर्ड

गेंदबाजी की बात करें तो लखनऊ के लिए पांड्या ने 2 विकेट लिए. अमित ने 1 सफलता अपने नाम की. इनके अलावा स्टॉयनिस ने एक सफलता हासिल की. इस जीत के साथ गुजरात ने पॉइंट्स टेबल में अपनी पोजीशन मजबूत कर ली है.

लखनऊ सुपर जांयट्स- केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, अमित मिश्रा, आवेश खान, रवि बिश्नोई.

यह भी पढ़ें: CSK vs SRH: बेस्ट कैच का अवॉर्ड नहीं मिलने से नाराज हुए धोनी, राहुल द्रविड़ को भी किया याद

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा.

ipl-2023 LUCKNOW SUPER GIANTS Gujarat Titans lucknow super giants vs gujarat titans lsg vs gt head to head
Advertisment
Advertisment
Advertisment