GT vs PBKS : इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में आज मुकाबला गुजरात और पंजाब के बीच खेला जा रहा है. गुजरात ने टॉस अपने नाम किया था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहली पारी की समाप्ति हो चुकी है. जिसमें बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब टीम ने 153 रन बनाए हैं. यानी गुजरात के सामने 154 रन का लक्ष्य रखा है. गुजरात के फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि टीम आसानी से यह लक्ष्य अपने नाम कर ले.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 पर कोरोना का साया, बोर्ड ने कहा, 'हम हैं तैयार'
पहले बात करते हैं पंजाब की बल्लेबाजी के बारे में. पहले नंबर पर उतरे धवन ने 8 रन बनाए. वहीं प्रभसिमरन सिंह ने 0 रन बनाए. तीसरे नंबर पर मैथ्यू शॉर्ट और चौथे क्रम पर जितेश शर्मा बल्लेबाजी करने आए. जिसमें मैथ्यू शॉर्ट के बल्ले से 36 रन निकले और जितेश शर्मा ने 25 रनों का योगदान दिया. मैथ्यू शॉर्ट की पारी की बदौलत राजस्थान बड़ा लक्ष्य खड़ा करने में सफल रही.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: विराट कोहली के लिए खास रहेगा आईपीएल 2023, बना सकते हैं ये तीन बड़े रिकॉर्ड
गेंदबाजी की बात करें तो गुजरात के लिए शमी ने 1 विकेट लिए. जोश लिटिल ने 1 सफलता अपने नाम की. इनके अलावा राशिद ने भी 1 सफलता हासिल की. देखने वाली बात होती है कि किस तरह से गुजरात के बल्लेबाज पारी की शुरुआत करते हैं.
गुजरात प्लेइंग 11:
रिद्धिमान साहा (w), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (c), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल.
पंजाब किंग्स प्लेइंग 11:
प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कुरेन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह
यह भी पढ़ें: RCB vs LSG: आरसीबी की हार पर अनुष्का शर्मा और फैंस हुए उदास, MI के प्रशंसक ने जमकर लिए मजे
पंजाब किंग्स टीम:
प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (C), मैथ्यू शॉर्ट, जितेश शर्मा (WK), सैम कर्रन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, नाथन एलिस, मोहित राठी, अर्शदीप सिंह, सिकंदर रजा, कगिसो रबाडा, हरप्रीत सिंह भाटिया, ऋषि धवन, अथर्व तायदे, भानुका राजपक्षे, बलतेज सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, विध्वथ कावेरप्पा, गुरनूर बराड़, शिवम सिंह
गुजरात टाइटन्स :
रिद्धिमान साहा (w), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (c), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, जोशुआ लिटिल, जयंत यादव, श्रीकर भरत , मोहित शर्मा, मैथ्यू वेड, प्रदीप सांगवान, दासुन शनाका, ओडियन स्मिथ, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शिवम मावी, दर्शन नालकंडे, उर्विल पटेल, नूर अहमद