IPL 2023 Starts in 3 Days : आईपीएल 2023 (IPL 2023) की शुरुआत 3 दिनों बाद हो जाएगी. 31 मार्च से भारत का त्यौहार पूरे देश में करीब 2 महीने के लिए मनाया जाएगा. पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच में है. मुकाबला बड़ा है क्योंकि एक तरफ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है और दूसरी तरफ कप्तान हार्दिक पांड्या. दोनों ही जीत के लिए अपनी जान लगाना चाहेंगे. हालांकि मैच जितना कांटेदार होगा उतना ही फैंस के लिए मजे की बात है.
यह भी पढ़ें: RCB Event 2023: चिन्नास्वामी में आरसीबी करेगी इवेंट, सोनू निगम के अलावा कई कलाकार करेंगे शिरकत
पहले सीजन का पहला मुकाबला रहा था सुपर हिट
आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी. पहला सीजन राजस्थान जीतने में कामयाब रही थी. हालांकि उसके बाद राजस्थान आईपीएल की ट्रॉफी के लिए तरसती रही है. करीब जाकर वो हासिल नहीं कर पाई. पिछले सीजन की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने जिस तरह का खेल दिखाया है, उसको देख कर ऐसा लगता है कि इस सीजन भी हार्दिक आसानी से दूसरों को मात देते हुए नजर आएंगे. पहला सीजन के पहले ही मैच में कोलकाता के लिए ब्रैंडम मैक्कलम ने शानदार शतकीय पारी खेल दी थी.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: MS Dhoni ने शूट किया CSK का टाइटल ट्रैक, ड्वेन ब्रावो के साथ सीटी बजाते आए नजर
ये सीजन चेन्नई के लिए नहीं है आसान
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो आईपीएल 2023 (IPL 2023) की राह आसान नहीं है. पिछले दो सीजन टीम के लिए बहुत ही खराब रहे. अभी की बात करें तो कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए अपने खिलाड़ियों से प्रदर्शन निकलवाना और खुद प्रदर्शन करना दोनों ही चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. देखने वाली बात होती है कि पहला मुकाबला कांटेदार होगा या फिर एकतरफा कोई टीम जीत हासिल कर लेगी.