Ishan kishan IPL 2023 : आईपीएल 2023 से पहले मुंबई इंडियंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है. जी हां. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan kishan) ने आज बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक बना डाला. जिसको देखकर आईपीएल में उनकी टीम मुंबई इंडियंस भी खूब खुश हो रही है. और उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले सीजन में ईशान किशन (Ishan kishan) ऐसे ही धूम मचाएंगे. ईशान किशन (Ishan kishan) ने आज बांग्लादेश के खिलाफ 210 रनों की पारी केवल 139 गेंदों में खेली. यानी सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले ईशान किशन (Ishan kishan) विश्व के पहले बल्लेबाज बने. ऐसा लग रहा था मानो यह 50 ओवर का मैच नही है. टी20 मैच की तरह ईशान किशन खेल रहे थे. ऐसे में T20 लीग आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई है. जैसा आप जानते हैं कि मुंबई के लिए पिछले 2 सीजन कुछ खास नहीं रहे हैं.
यह भी पढ़ें - IPL 2023 : पिछले सीजन इन तीन खिलाड़ियों ने मारे थे सबसे ज्यादा छक्के, जानें धोनी का नंबर
कप्तान रोहित शर्मा भी काफी खुश होंगे ईशान किशन (Ishan kishan) की ये पारी देख कर. ईशान के बनने से इस पारी में 24 चौके और 10 छक्के निकले अब स्ट्राइक रेट की बात करें तो वह रहा है 160.31 का. टी20 के फॉर्मेट में हमेशा स्ट्राइक रेट की है माना जाता है ईशान किशन (Ishan kishan) के बनने से मैदान की हर तरफ शोर से निकले थे उम्मीद करते हैं ईशान किशन के बल्ले से आईपीएल में भी ऐसे ही जमकर रन बरसें. टीम के लिए ईशान ओपनिंग बल्लेबाजी करते हैं. ऐसे में उमके पास मौका भी होगा, बड़ी पारी खेलने का. ईशान किशन आईपीएल में रन भी अच्छे बनाते हैं. इनकी फॉर्म मुंबई के लिए काम आ सकती है.