Dhoni CSK IPL 2023 : आईपीएल 2023 (IPL 2023) को शुरू होने में कुछ समय बाकी है. लेकिन इससे पहले दिसंबर के महीने में मिनी ऑक्शन (IPL Mini Auction) होना है. मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर के दिन होगा और पता चल जाएगा कि दसों टीमों का हाल कैसा रहेगा. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की बात करें तो महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के लिए ये आखरी सीजन है. ऐसे में धोनी चाहेंगे कि अपनी आखिरी कप्तानी में चेन्नई को सरताज बनाते हुए जाएं. और उनकी इसमें मदद करेंगे उनके 'सर' रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja).
यह भी पढ़ें - IPL 2023 : हार्दिक की नजर दूसरी IPL टॉफी पर, मुंबई-चेन्नई को दे पाएंगे मात!
रविंद्र जडेजा हैं फिट
रविंद्र जडेजा चोट से उबर चुके हैं और वापसी के लिए तैयार हैं. टी-20 फॉर्मेट में रविंद्र जडेजा की वैल्यू एक अलग ही है. जडेजा ना सिर्फ गेंदबाजी, बल्लेबाजी बल्कि फील्डिंग में भी अपना जबरदस्त काम करके दिखाते हैं. ऐसे में अगर चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2023 अपने नाम करना है तो रविंद्र जडेजा का चलना बेहद जरूरी है. धोनी को भी यही उम्मींद होगी. पिछले सीजन उठाकर देख लीजिए जडेजा नें धोनी के लिए काम करके दिया है. हरएक जीत में जडेजा का रोल रहा है.
यह भी पढ़ें - IND vs BAN : टीम इंडिया की एक गलती पड़ सकती है भारी, वर्ल्ड कप से पहले सुधारनी होगी
आईपीएल आया अपने पुराने रंग में
वहीं आईपीएल अब अपनी पुराने फॉर्मेट में लौट आया है. यानी एक मैच अपने मैदान पर है और दूसरा विपक्षी मैदान पर. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के यहां होने वाले मैच उनके लिए किसी खास मौके से कम नहीं हैं. चेपॉक की पिच पर रविंद्र जडेजा धूम मचा सकते हैं. उम्मीद करते हैं महेंद्र सिंह धोनी का ये आखरी आईपीएल यादगार रहेगा. रविंद्र जडेजा अपनी पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवी बार आईपीएल का खिताब दिलाने में सफल रहेंगे.
HIGHLIGHTS
- IPL 2023 के लिए तैयारियां तेज
- धोनी पर सभी की नजर
- 'सर' जडेजा दिलाएंगे CSK को ट्रॉफी