kane williamson IPL 2023 : आईपीएल 2023 के लिए सभी टीमें अपनी प्लानिंग पर काम कर रही हैं. 23 दिसंबर के दिन मिनी ऑक्शन (IPL Mini Auction 2023) भी होना है. उसके बाद सभी टीमों की रूपरेखा सभी के सामने आ जाएगी. इस मिनी ऑक्शन (IPL 2023 Mini Auction) में सभी टीमों की नजर केन विलियमसन (kane williamson) और बेन स्टोक्स पर थी. लेकिन इसी बीच केन विलियमसन (kane williamson) को लेकर एक बहुत बड़ी अपडेट सामने आई है. आईपीएल 2023 के ऑक्शन में सब कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है.
यह भी पढ़ें - IPL 2023 : हार्दिक की नजर दूसरी IPL टॉफी पर, मुंबई-चेन्नई को दे पाएंगे मात!
केन विलियमसन (kane williamson) ने किया कारनामा
दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स है कि केन विलियमसन (kane williamson) लखनऊ टीम के साथ करार कर लिया है. और आने वाले सीजन में हमें वह केएल राहुल के साथ खेलते हुए नजर आएंगे. हालांकि अभी यह मीडिया रिपोर्ट्स हैं. लखनऊ के मैनेजमेंट या फिर केन विलियमसन की तरफ से इसके बारे में कुछ सफाई नहीं दी गई है.
यह भी पढ़ें - IPL 2023 : पिछले सीजन इन तीन खिलाड़ियों ने मारे थे सबसे ज्यादा छक्के, जानें धोनी का नंबर
चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स को लगा झटका
अगर मीडिया रिपोर्ट्स ठीक होती हैं तो उन सभी टीमों के साथ धोखा है जो मिनी ऑक्शन में केन विलियमसन को अपने साथ लेने के बारे में सोच रही थीं. खासतौर पर चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स. हालांकि अभी देखने वाली बात होती है किस तरीके से केन विलियमसन का सफर के साथ रहता है.
आपको बताते चलें कि आईपीएल की तैयारियां शुरु हो चुकी है. आईपीएल 2023 के ऑक्शन में सब कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है. 23 दिसंबर को कोच्चि में आईपीएल के अगले सीजन के लिए मिनी ऑक्शन होना है. इस रणनीति बनाने में सभी टीमें जुट गई है. इस बार ऑक्शन में कुल 991 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. इसमें कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा है. इस दो करोड़ के बेस प्राइस में से कुछ खिलाड़ी आईपीएल 2023 के ऑक्शन में अनसोल्ड भी रह सकते हैं.