Advertisment

SRH vs KKR : कोलकाता की पिच पर गेंदबाज करेंगे कमाल, बल्लेबाजों के लिए होगी मुश्किल

KKR vs SRH Top 3 Bowler : आईपीएल (IPL 2023) में आज 19वां मुकाबला केकेआर और हैदराबाद के बीच खेला जाना है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
indian premier league 2023 kkr vs srh top bowler in ipl 2023

indian premier league 2023 kkr vs srh top bowler in ipl 2023( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

KKR vs SRH Top 3 Bowler : आईपीएल (IPL 2023) में आज 19वां मुकाबला केकेआर और हैदराबाद के बीच खेला जाना है. हैदराबाद के लिए ये मुकाबला जीतना बेहद ही जरुरी है क्योंकि टीम नौवें नंबर पर मौजूद है. जल्दी अगर जीतना शुरू नहीं किया तो लीग में बहुत देर हो जाएगी. वहीं अगर केकेआर की बात करें तो रिंकू सिंह के जलवे के बाद टीम चौथे नंबर पर काबिज है. आज के मैच में बताते हैं कि दोनों टीमों की तरफ से कौन से गेंदबाज धूम मचाते हुए नजर आ सकते हैं.

सुनील नरेन

कोलकाता में मैच हो रहा है तो सुनील नरेन आज जलवा दिखा सकते हैं. इस सीजन की बात करें तो सुनील नरेन कुछ खास कमाल नहीं कर सके हैं. ऐसे में हो सकता है कि कोलकाता कि पिच से सुनील नरेन एक अलग अंदाज में खेलते हुए नजर आएं.

भुवनेश्वर कुमार

हैदराबाद को अगर आज जीतना है तो भुवनेश्वर कुमार को अपने पुराने अंदाज में आना होगा. इस सीजन में भुवनेश्वर कुमार अपने नाम के अनुसार कमाल नहीं कर पाए हैं. हालांकि इस सीजन कप्तान भी हैं तो जिम्मेदारी बड़ी है. भुवनेश्वर कुमार के लिए कोलकाता की पिच मदद भी कर सकती है.

उमरान मलिक

उमरान मलिक के लिए आज का मैच खास हो सकता है. वो इसलिए अगर हैदराबाद की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनती है को कहीं ना कहीं शुरुआत में उमरान मलिक पिच से मदद ले सकते हैं. हालांकि उमरान मलिक को तेजी के साथ लाइन और लेंथ का खास ध्यान रखना होगा.

कोलकाता की संभावित प्लेइंग 11

जेसन रॉय, एन जगदीसन (wk), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (c), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.

हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11

मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (c), हेनरिक क्लासेन (w), अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, मयंक मारकंडे, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.

Jason Roy Litton Das KKR vs SRH IPL 2023 jason roy ipl 2023 litton das kolkata knight riders
Advertisment
Advertisment