Advertisment

IPL 2023: लखनऊ चाह कर भी इन खिलाड़ियों को नहीं कर पाएगी रिलीज! जानिए वजह

आईपीएल 2023 लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) के लिए दूसरा सीजन होगा.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Lucknow Super Giants

Lucknow Super Giants ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए सभी फ्रेंचाइजियां (Franchisees) रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार करने में जुटी हुईं हैं. क्योंकि बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 के लिए 15 नवंबर तक फ्रेंचाइजियों को रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी है. इस वक्त टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेला जा रहा है. आईपीएल फ्रेंचाइजियों की निगाहें टी20 वर्ल्ड कप पर भी होगा. फ्रेंचाइजियां इन फॉर्म खिलाड़ियों को मिनी ऑक्शन में खरीदने के लिए टारगेट कर रही होंगी. आईपीएल 2023 लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) के लिए दूसरा सीजन होगा. ऐसे में आज हम आपको लखनऊ के उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिसको चाहकर भी फ्रेंचाइजी रिलीज नहीं कर पाएगी. 

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए लखनऊ सुपर जाएंट्स का पहला सीजन था. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) को तीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने का मौका था. एलएसजी (LSG) ने केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस और रवि बिश्नोई को मेगा ऑक्शन से पहले ही अपने स्क्वाड का हिस्सा बना लिया था. इसके बाद मेगा ऑक्शन में 18 खिलाड़ियों को खरीदकर अपना स्क्वाड बनाया था. आईपीएल 2022 में एलएसजी के कुछ खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. एलएसजी इन खिलाड़ियों को चाहकर भी रिलीज नहीं कर पाएगी. 

1. केएल राहुल (KL Rahul): आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स ने केएल राहुल को 17 करोड़ रुपए देकर अपनी टीम में शामिल करने के साथ ही कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी थी. केएल राहुल ने कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी शानदार की थी. केएल राहुल की कप्तानी में एलएसजी नौ मुकाबले जीतने में सफल हुई और प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर थी. जबकि केएल राहुल के बल्ले से आईपीएल 2022 में 15 मैचों की 15 पारियों में 616 रन निकले थे. आईपीएल 2022 में केएल राहुल के बल्ले से दो शतक और चार अर्धशतक भी निकला था. यही वजह है कि आईपीएल 2023 (IPL 2023) में भी केएल राहुल टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: MI अपने सबसे महंगे खिलाड़ी को करेगी रिलीज? वजह कर देगी हैरान

2. क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock): आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने क्विंटन डी कॉक को छ: करोड़ 75 लाख रुपए में खरीदकर अपने स्क्वाड में शामिल किया था. क्विंटन डी कॉक टीम की उम्मीदों पर शत प्रतिशत खरे उतरे थे. आईपीएल 2022 में क्विंटन डी कॉक ने एलएसडी के लिए सलामी बल्लेबाजी की थी. आईपीएल 2022 के 15 मैचों की 15 पारियों में क्विंटन डी कॉक के बल्ले से 508 रन निकले थे. इतना ही नहीं आईपीएल 2022 में क्विंटन डी कॉक के बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक भी देखने को मिला था. यही वजह है कि आईपीएल 2023 (IPL 2023) में एलएसजी चाह कर भी क्विंटन डी कॉक को रिलीज नहीं कर पाएगी. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: RCB इन खिलाड़ियों को कर देगी रिलीज, हो गया पक्का!

3. मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis): आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स ने मार्कस स्टोइनिस को नौ करोड़ 20 लाख रुपए देकर अपमे स्क्वाड में शामिल किया था. मार्कस स्टोइनिस का प्रदर्शन आईपीएल 2022 में बेहतरीन रहा था. आईपीएल 2022 में मार्कस स्टोइनिस ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए लखनऊ सुपर जाएंट्स को कई मौकों पर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. आईपीएल 2022 में 11 मैचों की 10 पारियों में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए 156 रन बनाए थे, इसके साथ ही उन्होंने चार विकेट अपने नाम किया था. उम्मीद है कि मार्कस स्टोइनिस को भी आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए एलएसजी रिलीज नहीं करेगी.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: CSK के इन खिलाड़ियों पर रिलीज होने का खतरा, हो गया तय!

4. रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi): आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स ने रवि बिश्नोई को चार करोड़ रुपए देकर अपने स्क्वाड में शामिल किया था. रवि बिश्नोई का भी प्रदर्शन आईपीएल 2022 में बेहतरीन रहा था. आईपीएल 2022 में रवि बिश्नोई 14 मुकाबलों की 14 पारियों में 13 विकेट अपने नाम किया था. उम्मीद है कि आईपीएल 2023 (IPL 2023) में भी लखनऊ सुपर जाएंट्स रवि बिश्नोई को चाहकर भी रिलीज नहीं कर पाएगी. 

Source : Satyam Dubey

ipl-2023 kl-rahul LUCKNOW SUPER GIANTS LSG marcus stoinis Ravi Bishnoi quinton de kock indian premier league 2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment