MI vs KKR : इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में आज मुकाबला कोलकाता और मुंबई के बीच खेला जा रहा है. मुंबई ने टॉस अपने नाम किया था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहली पारी की समाप्ति हो चुकी है. जिसमें बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर टीम ने 185 रन बनाए हैं. यानी मुंबई के सामने 186 रन का लक्ष्य रखा है. मुंबई के फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि टीम आसानी से यह लक्ष्य अपने नाम कर ले.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 पर कोरोना का साया, बोर्ड ने कहा, 'हम हैं तैयार'
पहले बात करते हैं केकेआर की बल्लेबाजी के बारे में. पहले नंबर पर उतरे रहमानुल्लाह गुरबाज ने 8 रन बनाए. वहीं एन जगदीसन ने 0 रन बनाए. तीसरे नंबर पर वेंकटेश अय्यर और चौथे क्रम पर नितीश राणा बल्लेबाजी करने आए. जिसमें वेंकटेश अय्यर के बल्ले से 104 रन निकले और नितीश राणा ने 5 रनों का योगदान दिया. वेंकटेश अय्यर की पारी की बदौलत केकेआर बड़ा लक्ष्य खड़ा करने में सफल रही.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: विराट कोहली के लिए खास रहेगा आईपीएल 2023, बना सकते हैं ये तीन बड़े रिकॉर्ड
गेंदबाजी की बात करें तो मुंबई के लिए चावला ने 1 विकेट लिए. शौकिन ने 2 सफलता अपने नाम की. देखने वाली बात होती है कि किस तरह से मुंबई के बल्लेबाज पारी की शुरुआत करते हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन:
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, एन जगदीसन, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन:
ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), टिम डेविड, नेहल वढेरा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, डुआन जानसन, रिले मेरेडिथ.
मुंबई इंडियंस टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, रिले मेरेडिथ, अरशद खान, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, टिम डेविड, संदीप वारियर, जोफ्रा आर्चर, विष्णु विनोद, रमनदीप सिंह, शम्स मुलानी, अर्जुन तेंदुलकर, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, डुआन जानसेन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, राघव गोयल
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम:
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), एन जगदीसन, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, सुयश शर्मा, लोकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, टिम साउदी, मनदीप सिंह, जेसन रॉय, लिटन दास, डेविड विसे, अनुकुल रॉय, कुलवंत खेजरोलिया, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, आर्या देसाई