Advertisment

IPL 2023: ऑक्शन से पहले इस घातक खिलाड़ी के लिए आई बुरी खबर, वापस लेना पड़ सकता है नाम

ऑस्ट्रेलियाई एसोसिएटेड प्रेस (AAP) ने मैकडोनाल्ड के हवाले से कहा, 'क्रिकेट के अगले 12 महीनों में उनका (ग्रीन) कुल वर्कलोड, क्या यह चिंता का विषय है? हां, मुझे लगता है कि यह हर खिलाड़ी के लिए चिंता का विषय है.” उन्होंने कहा, ”हमने इसके बारे में कई बार

author-image
Roshni Singh
New Update
Cameron Green aus

Australia Team( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IPL 2023: आईपीएल 2023 (IPL 2023)को लेकर तैयारियां शुरु हो चुकी हैं. 23 दिसंबर 2022 को कोच्चि में इसका मेगा ऑक्शन होना है. आईपीएल 2023 के लिए विदेशी खिलाड़ियों में से सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने अपना ऑक्शन में दिया है. ऑस्ट्रेलिया के युवा स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरन ग्रीन (Cameron Green) ने भी ऑक्शन में अपना नाम दिया है. लेकिन इसी बीच ऑस्ट्रेलिया (Australia) के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड (Andrew McDonald) आईपीएल से पहले कैमरन ग्रीन की वर्क लोड के लिए चिंतित हैं. उन्होंने कहा है आईपीएल करीब आने पर कैमरन ग्रीन के खेलने पर फैसला किया जाएगा. 

ऑस्ट्रेलियाई एसोसिएटेड प्रेस (AAP) ने मैकडोनाल्ड के हवाले से कहा, 'क्रिकेट के अगले 12 महीनों में उनका (ग्रीन) कुल वर्कलोड, क्या यह चिंता का विषय है? हां, मुझे लगता है कि यह हर खिलाड़ी के लिए चिंता का विषय है.” उन्होंने कहा, ”हमने इसके बारे में कई बार बात की है. यह देखना काल्पनिक है कि मार्च के अंत में वह कैसा महसूस कर रहा होगा. आईपीएल से पहले उसे बहुत क्रिकेट खेलना है और मुझे यकीन है कि वह अभी फैसला नहीं करेगा. इस पर फैसला आईपीएल से पहले किया जाएगा.'

यह भी पढ़ें: IPL 2023: ऑक्शन से पहले इस टेस्ट से गुजरेंगे विदेशी खिलाड़ी, पास हुए तो मिलेगी मोटी रकम!

ऑस्ट्रेलियाई कोच ने कहा, 'आप नहीं जानते कि नौ टेस्ट मैच और उसके बाद भारतीय सीरीज के अंत में सीमित ओवरों के कुछ मुकाबलों को खेलने से तीन महीने बाद आपका शरीर कैसा महसूस करने वाला है.'

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस व्यस्त इंटरनेशनल बिजी शेड्यूल के कारण पहले ही आईपीएल के अगले सीजन से खुद को अलग कर लिए हैं. हाल ही में कैमरन ग्रीन पीठ की चोट से परेशान रहे हैं, जिसने उनकी गेंदबाजी को सीमित कर दिया. कोच ने कहा, 'हम भाग्यशाली हैं उनके पास क्वालिटी है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उन्हें अत्यधिक मात्रा में ओवर फेंकने हैं. वह शीर्ष छह में बल्लेबाजी करता है, वह बल्लेबाज के रूप में अपनी पकड़ बनाए हुए है. तो मैं कह सकता हूं कि वह इस समय काफी अप्रतिबंधित है.'

यह भी पढ़ें: IPL 2023 : कोहली का ये 'विराट' प्लान दिलाएगा IPL ट्रॉफी, जानकर हैरान रह जाएंगे!

बता दें कि 23 दिसंबर को आईपीएल के मिनी ऑक्शन में कैमरन ग्रीन मोटी रकम में बिक सकते हैं. कई फ्रेंचाइजियों की नजरें उनपर है. वह गेंद और बल्ले दोनों से टीम को मजबूती दिला सकते हैं. लेकिन चोटिल होने और वर्क लोड को लेकर आईपीएल में उनका खेलना पर भी संशय लग रहा है. 

Cameron Green यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 ipl 2023 mini auction Cameron Green in IPL 2023 big bash league update Andrew McDonald Australian Coach Cameron Green in IPL 2023 mini auction
Advertisment
Advertisment