चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) आईपीएल 2023 के लिए तैयारियों में जुटी हुई है. आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए साफ हो गया है कि एमएस धोनी (MS Dhoni) ही टीम के कप्तान रहेंगे. आईपीएल 2022 में सीएसके की तरफ से एक बड़ा एक्सपेरिमेंट किया गया था. आईपीएल 2022 की शुरुआत होने से दो दिन पहले सीएसके ने एमएस धोनी की ही सहमति से रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को कप्तानी की जिम्मेदारी दी थी. लेकिन सीएसके द्वारा किया गया ये एक्सपेरिमेंट सफल नहीं हो पाया था. आईपीएल 2022 सीएसके के लिए काफी खराब रहा था. लेकिन आईपीएल 2023 से पहले ही सीएसके के लिए बुरी खबर सामने आई है.
चार बार की आईपीएल चैंपियन सीएसके (CSK) का प्रदर्शन आईपीएल 2022 में अच्छा नहीं रहा था. आईपीएल 2022 में सीएसके नौवें पायदान पर थी. आईपीएल 2022 में सीएसके 14 मुकाबले खेली थी. इस दौरान 10 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा था. जबकि सिर्फ चार मुकाबलों में जीत नसीब हुई थी. अब आपीएल 2023 से पहले सीएसके (CSK) से रिलीज होती ही इस खिलाड़ी ने तहलका मचा दिया है. जिसके प्रदर्शन को देखकर सीएसके के कप्तान एमएस धोनी भी चौंक गए होंगे.
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि नारायण जगदीशन (Narayan Jagadishan) हैं. एन जगदीशन, इस वक्त तमिलनाडु की तरफ से विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) खेल रहे हैं. सोमवार को तमिलनाडु (Tamil Nadu) और अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के बीच लिस्ट ए का मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में एन जगदीशन ने 141 गेंदों का सामना करते हुए 196.45 की स्ट्राइक रेट से 277 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 25 चौके और 15 छक्के निकले. नारायण जगदीशन ने तूफानी पारी खेलते हुए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी, इस बार नहीं होगी चूक!
आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए सीएसके ने ज्यादातर खिलाड़ियों को रिटेन किया है. लेकिन सीएसके (CSK) जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया है, उस लिस्ट में एन जगदीशन का नाम शामिल नहीं है. यानि आईपीएल 2023 से पहले सीएसके ने एन जगदीशन (N Jagadishan) को रिलीज कर दिया है. एन जगदीशन के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने दो साल पहले यानि साल 2020 में आईपीएल डेब्यू किया था. साल 2020 में एन जगदीशन ने सात मुकाबला खेला था, जिसकी चार पारियों में 73 रन बनाए थे. आईपीएल 2021 में उनको एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला था. आईपीएल 2022 में एन जगदीशन ने 2 दो मुकाबला खेला था. इस दौरान उनके बल्ले से 40 रन निकला था.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल से पहले ही MI की खुशी का ठिकाना नहीं, रोहित भी हैरान
आईपीएल 2023 (IPL 2023) से पहले एन जगदीशन (N Jagadishan) ने विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में जिस तरह से प्रदर्शन किया है. उसको देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मिनी ऑक्शन में एन जगदीशन पर सभी टीमों के निगाहें होंगी. ऐसे मे उनको बड़ी कीमत भी मिल सकती है. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने उनको 20 लाख रुपए में खरीदकर अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया था. लेकिन आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन में उनको मोटी रकम मिल सकती है.
HIGHLIGHTS
- मिनी ऑक्शन में गलती सुधार सकती है सीएसके
- विजय हजारे ट्रॉफी में एन जगदीशन ने किया धमाल
- आईपीएल 2023 से पहले सीएसके ने किया है रिलीज