IPL 2023 Auction: आज ऑक्शन में 318 खिलाड़ी रह जाएंगे अनसोल्ड, जानें इसकी वजह

आईपीएल का सबसे ज्यादा बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये का होता है. इस बार 19 खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस दो करोड़ रखा है, लेकिन हैरानी की बात है कि इसमें एक भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं हैं.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
IPL 2023 AUCTION

IPL Auction( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IPL Auction 2023: आईपीएल 2023 का ऑक्शन आज (23 दिसंबर) कोच्चि में होना है. सभी टीमों ने ऑक्शन के लिए अपनी कमर कस ली है. आईपीएल के अगले सीजन के लिए नीलामी में कुल 405 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इसमें 273 भारतीय खिलाड़ी और 132 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे. इसमें से 119 कैप्ड और 282 अनकैप्ड खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. 132 विदेशी खिलाड़ियों में से 4 खिलाड़ी एसोसिएट देशों के हैं. वहीं इस ऑक्शन से 318 खिलाड़ी अनसोल्ड चले जाएंगे. 

आईपीएल 2023 के लिए 991 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन किया था. इन 991 में से 369 खिलाड़ियों को ही शॉर्टलिस्ट किया गया था. लेकिन बाद में टीमों की मांग पर बीसीसीआई ने 36 और खिलाड़ियों को इस लिस्ट में शामिल किया. अब आईपीएल ऑक्शन में कुल 405 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. लेकिन इनमें से सिर्फ 87 खिलाड़ियों को ही टीमें खरीद सकेंगी. आईपीएल ऑक्शन खत्म होने के किसी भी टीम के पास कम से कम 18 और ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ी ही हो सकते हैं. अगर सभी टीमें अपने स्क्वाड में 25 खिलाड़ी पूरा करती है तो 87 खिलाड़ियों की जगह खाली है. ऐसे में टीमें इन 87 खिलाड़ियों को ही खरीद सकती है. ऐसे में 318 खिलाड़ी ऑक्शन में अनसोल्ड रह जाएंगे. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: Rohit से मुलाकात के लिये उत्सुक हैं MI के नए कोच, बनाना चाहते हैं रणनीति

आईपीएल का सबसे ज्यादा बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये का होता है. इस बार 19 खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस दो करोड़ रखा है, लेकिन हैरानी की बात है कि इसमें एक भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं हैं. वहीं 11 खिलाड़ियों ने डेढ़ करोड़ के बेस प्राइस में अपना नाम दिए हैं. इसमें भी कोई भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है. मयंक अग्रवाल और मनीष पांडे ने अपना बेस प्राइस करोड़ रखा है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: मलिंगा-बुमराह नहीं, इस प्लेयर के नाम है IPL इतिहास के बेस्ट बॉलिंग फिगर का रिकॉर्ड

HIGHLIGHTS

  • आज कोच्चि में होना है आईपीएल 2023 का ऑक्शन
  • स्टोक्स और मयंक अग्रवाल को मिल सकती है मोटी रकम
  • ऑक्शन दोपहर 2:30 बजे से होगा शुरू 
ipl-2023 यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 indian premier league 2023 ben stokes IPL 2023 ipl 2023 Most Expensive Players ipl 2023 auction live streaming Kane Williamson ipl 2023 ipl 2023 retained player list Ipl 2023 Auction Live update IPL 2023 auction time
Advertisment
Advertisment
Advertisment