IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग माना जाती है. इस लीग में दुनियाभर के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं और अपना जलवा बिखेरते हैं. आईपीएल सबसे ज्यादा बल्लेबाज का लीग माना जाता है, क्योंकि इसमें छक्के चौकों की खूब बारिश होती है. बल्लेबाज आईपीएल में बड़े-बड़े शॉट खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाते हैं. आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के एक खिलाड़ी ने एक इनिंग में सबसे ज्यादा छक्का मारा था और एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी भी बना था.
आईपीएल 2022 में एक इनिंग में सबसे ज्यादा छक्के
आईपीएल के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने साउथ अफ्रीका (South Africa) के विस्फोटक ओपनर क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) को अपनी टीम में शामिल किया है. लखनऊ ने उन्हें 6.75 करोड़ में खरीद कर उनपर भरोसा जताया था. डी कॉक अपनी टीम के भरोसे पर खड़े भी उतरे थे. आईपीएल 2022 में डि कॉक जबरदस्त फॉर्म में थे. उन्होंने एक इनिंग में सबसे ज्यादा छक्का मारा था. इसके अलावा वह एक पारी में सबसे ज्यादा 140 रन नाबाद खेलने वाले खिलाड़ी भी बने थे.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 के रोमांच के बीच ICC का यह इवेंट बन सकता है बाधा, BCCI को करने होंगे बदलाव
डिकॉक ने केकेआर के खिलाफ 70 गेंदों पर 140 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 का था. उन्होंने अपनी इस पारी में 10 चौके और 10 छक्के जड़े थे. यह आईपीएल 2022 के एक पारी में लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के थे.
वहीं आईपीएल 2022 में रन बनाने के मामले में भी डिकॉक तीसरे नंबर पर रहे थे. उन्होंने अपने 15 पारियों में 148.97 की स्ट्राइक रेट से 508 रन बनाए थे. इस दौरान उनका 36.29 की औसत से रहा था.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 : तो कोहली, रोहित और राहुल नहीं दिखेंगे IPL में, आ गई है बड़ी समस्या!