रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस आईपीएल 2023 (IPL 2023) के मिनी ऑक्शन की तैयारियों में पूरी तरह से जुट गई है. बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल 2023 के लिए सभी फ्रेंचाइजियों से कहा है कि 15 नवंबर तक रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट सौंप दें. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल 2023 के लिए रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. आईपीएल 2023 के लिए मुंबई इंडियंस ने एक ऐसे खिलाड़ी को रिलीज कर दिया है, जो डेब्यू से लेकर आईपीएल 2022 तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा बना रहा.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) से पहले किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) को रिलीज कर दिया है. आईपीएल में किरोन पोलार्ड ने साल 2010 में डेब्यू किया था. किरोन पोलार्ड ने साल 2010 में मुंबई इंडियंस के लिए पहली बार आईपीएल खेला था. तब से लेकर अब तक किरोन पोलार्ड मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का ही हिस्सा बने रहे. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने किरोन पोलार्ड को रिटेन किया था. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में किरोन पोलार्ड को 6 करोड़ रुपए में रिटेन किया था.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: मुंबई और चेन्नई ने BCCI को रिटेन खिलाड़ियों की सौंपी लिस्ट, जानें कौन बाहर
मीडिया रिपार्ट्स है कि आईपीएल 2023 (IPL 2023) से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) को रिलीज कर दिया है. किरोन पोलार्ड ने मुंबई इंडियंस को पांच बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. किरोन पोलार्ड के आईपीएल करियर की बात करें तो किरोन पोलार्ड के बल्ले से 189 मैचों में 3412 रन निकले. आईपीएल में किरोन पोलार्ड के बल्ले से 16 अर्धशतक भी निकला है. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो आईपीएल के 189 मैचों में 69 विकेट अपने नाम किया है. आईपीएल में किरोन पोलार्ड के बेस्ट बॉलिंग की बात करें तो 44 रन खर्च कर चार विकेट पोलार्ड का बेस्ट बॉलिंग रिकॉर्ड है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: T20 वर्ल्ड कप में RCB के चैंपियन बनने की दिखी झलक, कोई नहीं रोक पाएगा!
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने किरोन पोलार्ड को 6 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. मुंबई इंडियंस ने जिस उम्मीद से किरोन पोलार्ड को आईपीएल 2022 के लिए रिटेन किया था, पोलार्ड टीम की उम्मीद पर खरे नहीं उतर पाए. आईपीएल 2022 में किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) के बल्ले से सिर्फ 144 रन ही निकल पाए. जबकि गेंदबाजी भी कुछ खास नहीं रही थी. आईपीएल 2022 में किरोन पोलार्ड केवल चार विकेट अपने नाम कर पाए थे. यही कारण रहा होगा कि मुंबई इंडियंस का मैनेजमेंट किरोन पोलार्ड को रिलीज की पर मजबूर हुई होगी.
Source : Sports Desk