Mumbai Indians IPL 2023: आईपीएल 2023 के शुरू होने में कुछ ही महीने बाकी रह गए हैं. ऑक्शन पूरा होने के बाद सभी टीमों के खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट भी सामने आ गई है. अब सभी टीमें आईपीएल के 16वें सीजन की तैयारियों में जुट गई है. आईपीएल के 16वें सीजन में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) के स्टाफ में कई दिग्गज मौजूद रहेंगे. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से लेकर किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) जैसे बड़े नाम शामिल हैं. वहीं मुंबई ने बुधवार को अरुण कुमार को सहायक बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है. बता दें कि अरुण कुमार का घरेलू क्रिकेट में 16 साल तक शानदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने 1993 से 2008 के बीच कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेला है. उन्होंने इस दौरान 100 से अधिक फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं. अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन सभी दिग्गजों की कोचिंग में एमआई को फिर से चैंपियन बनाना चाहेंगे.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: ऑक्शन में अनसोल्ड होते ही इस खिलाड़ी ने जड़ा शतक, पछताएंगी टीमें!
आईपीएल 2023 में मुंबई के पास कई दिग्गज
मुंबई इंडियंस की टीम में सपोर्ट स्टाफ में कई बड़े दिग्गज मौजूद हैं. भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर टीम के आइकन हैं. जबकि मार्क बाउचर (Mark Boucher) को मुंबई इंडियंस के हेड कोच बनाया गया है. महेला जयवर्धने मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के ग्लोबल हेड हैं. वहीं जहीर खान को ग्लोबल क्रिकेट डेवलेपमेंट हेड बनाया गया है. इसके अलावा शेन बॉन्ड को गेंदबाजी कोच और अब कीरोन पोलार्ड को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है. वहीं जेम्स पैमेंट फील्डिंग कोच के रूप में टीम में शामिल हैं.
ऑक्शन में मुंबई ने कैमरून ग्रीन को खरीदा
मुंबई इंडियंस ने पिछले हफ्ते हुए आईपीएल की नीलामी में कुछ स्टार खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है. मुंबई ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) पर मोटी रकम खर्च कर अपनी टीम में लिया है. मुंबई ने कैमरून को 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. कैमरून ग्रीन आईपीएल में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 से पहले CSK के लिए बड़ी खुशखबरी, फिर बन सकती है चैंपियन!
आईपीएल 2023 के लिए मुंबई इंडियंस का स्क्वाड:
रोहित शर्मा (कप्तान), डेवॉल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शोकीन, जोफ्रा आर्चर, मोहम्मद अरशद खान, तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, टिम डेविड, जसप्रीत बुमराह, कैमरून ग्रीन, जाये रिचर्ड्सन, कुमार कार्तिकेय, ट्रिस्टन स्टब्स, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, शम्स मुलानी, जेसन बेहरनडॉर्फ, नेहल वधेरा, विष्णु विनोद और राघव गोयल.