IPL 2023 PBKS vs KKR : इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में आज दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता के बीच खेला गया. टॉस केकेआर ने अपने नाम किया था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहली पारी की समाप्ति पर पंजाब किंग्स ने 191 रन बनाए थे. यानी केकेआर के सामने 192 का लक्ष्य रखा थे. लेकिन केकेआर इस रन को चेस नहीं कर सकी. ये मैच पंजाब ने 7 रन से डकवर्थ लुईस के नियम से अपने नाम कर लिया. केकेआर के फैंस उम्मीद कर रहे थे कि टीम आसानी से यह लक्ष्य अपने नाम कर ले. पर ऐसा हो नहीं सका.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 पर कोरोना का साया, बोर्ड ने कहा, 'हम हैं तैयार'
पहले बात करते हैं पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी के बारे में. पहले दूसरे नंबर पर उतरे शिखर धवन ने 40 रन बनाए. वहीं प्रभसिमरन सिंह ने 23 रन बनाया. तीसरे नंबर पर भानुका राजपक्षे और चौथे क्रम पर जितेश बल्लेबाजी करने आए और जिसमें भानुका राजपक्षे के बल्ले से 50 रन निकले और जितेश ने 21 रनों का योगदान दिया. भानुका राजपक्षे की पारी की बदौलत पंजाब किंग्स का लक्ष्य खड़ा करने में सफल रही.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: विराट कोहली के लिए खास रहेगा आईपीएल 2023, बना सकते हैं ये तीन बड़े रिकॉर्ड
गेंदबाजी की बात करें तो केकेआर के लिए टिम साउदी ने 2 विकेट लिए. वहीं वरुण चक्रवर्ती ने 1 सफलता अपने नाम की. उमेश यादव ने 1 विकेट हासिल किया. इसके बाद ठाकुर 1 भी सफलता अपने नाम नहीं कर पाए.
लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11:
लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, मार्क वुड, आवेश खान, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई.
दिल्ली कैपिटल्स- पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मिशेल मार्श, रिली रोसो, सरफराज खान (विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, अक्षर पटेल, अमन खान, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद.
पंजाब किंग्स टीम:
शिखर धवन, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, भानुका राजपक्षे, शाहरुख खान, प्रभसिमरन सिंह, सिकंदर रजा, सैम कुरेन, ऋषि धवन, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, राज बावा, नाथन एलिस, बलतेज सिंह, जितेश शर्मा, अथर्व तायदे, विध्वथ कावेरप्पा, मोहित राठी, शिवम सिंह
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम:
वेंकटेश अय्यर, रहमानुल्लाह गुरबाज, नितीश राणा, रिंकू सिंह, एन जगदीसन, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव, डेविड विसे, मनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, कुलवंत खेजरोलिया, वैभव अरोरा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा