IPL 2023 : आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन (IPL Mini Auction) 23 दिसंबर के दिन होना है. इस ऑक्शन (IPL Mini Auction) के लिए सभी खिलाड़ी अपने नाम दे चुके हैं. अब देखने वाली यह बात है कि इस बार का रिकॉर्ड कहां तक जाता है. जैसे आप जानते हैं कि भारत और बांग्लादेश (INDvsBAN) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज हो रही है. पहला मैच भारत ने शानदार तरीके से अपने नाम कर लिया और उस मैच में चेतेश्वर पुजारा ने जबर्दस्त बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. पुजारा पहली पारी में तो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने सिर्फ 102 गेंदों में 130 रन ठोक डाले. यानी टेस्ट मैच में पुजारा ने टी20 स्टाइल में रन बनाए. इसके बाद सभी फैंस उनके आईपीएल में खेलने का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि दिनेश कार्तिक का मानना ऐसा नहीं है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: RCB को ये खिलाड़ी बना सकता है चैंपियन, ऑक्शन में हर हाल में करना होगा टारगेट
एक इंटरव्यू में कार्तिक ने कहा कि पुजारा कभी टी-20 फॉर्मेट के लिए बने ही नहीं थे. वह उन्हें पता है कि उनकी ताकत क्या है. पुजारा के पास बल्लेबाजी की जो तकनीक है, वह जबरदस्त है. उस ताकत को केवल टेस्ट में ही सभी के सामने पेश किया जा सकता है. पुजारा को भी पता है कि टी-20 फॉर्मेट उनके लिए नहीं है. पुजारा ऐसे खिलाड़ी नहीं है कि वो मैदान पर जाते ही 4 बॉलों पर 20 रन बना देंगे और वापस आ जाएंगे. पुजारा को लंबा खेलना अच्छा लगता है. टीम को संकट में से निकाल कर बाहर लाना अच्छा लगता है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 : बुमराह दिलाएंगे मुंबई इंडियंस को इस साल आईपीएल खिताब, वजह है ये...
चेतेश्वर पुजारा की बात करें तो टीम इंडिया के लिए उन्होंने काफी उपयोगी पारियां खेली हैं. राहुल द्रविड़ के संन्यास लेने के बाद पुजारा ही इकलौते ऐसे खिलाड़ी थे जो लंबे समय तक पिच पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. हालांकि बीच में पुजारा के बल्ले से रन निकलना बंद हो गए थे. लेकिन वापस से इस खिलाड़ी ने लय हांसिल कर ली है.