IPL 2023: कप्तान बदलने से पंजाब की बदलेगी किस्मत? अब तक इतने कप्तानों को आजमाया

प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की मालिकाना हक वाली फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स भी आईपीएल 2023 की तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ना चाह रही है. यही वजह है कि पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने सबसे पहले कप्तान को ही बदल दिया है.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Punjab Kings Captains

Punjab Kings Captains ( Photo Credit : News Nation )

Advertisment

आईपीएल 2023 (IPL 2023) की तैयारियां तेज हो गई है. बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल 2023 के लिए सभी फ्रेंचाइजियों से रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट भी जारी करने को कह दिया है. सभी फ्रेंचाइजियां (Franchisees) आईपीएल 2023 की रणनीती भी बनाने में जुट गईं हैं. प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की मालिकाना हक वाली फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स भी आईपीएल 2023 की तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ना चाह रही है. यही वजह है कि पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने सबसे पहले कप्तान को ही बदल दिया है. 

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए पंजाब किंग्स ने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप दी है. अब आईपीएल 2023 में शिखर धवन पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या आईपीएल 2023 में कप्तान बदलने से पंजाब किंग्स की किस्मत बदल जाएगी. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि पंजाब किंग्स आईपीएल के 16 सीरीज में 14 कप्तानों को बदलकर अपनी किस्मत आजमा चुकी है. 

Punjab Kings Change Captain. Shikhar Dhawan New Captain of PBKS in ipl 2023

आईपीएल 2033 (IPL 2023) में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) पंजाब किंग्स के 14वें कप्तान होंगे. इससे पहले पंजाब किंग्स ने जिन खिलाड़ियों को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी वो खिलाड़ी टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए. इससे पहले के कप्तानों पर नजर डालें तो आईपीएल के पहले सीजन 2008 में पंजाब किंग्स (किंग्स इलेवन पंजाब) ने युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को कप्तान बनाया. युवराज सिंह ने दो सीजन यानि की साल 2008 और 2009 में पंजाब के कप्तान रहे. 

आईपीएल 2010 में पंजाब ने कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) को टीम की कमान सौंपी. इस सीजन के बाद ही पंजाब ने कप्तानी की जिम्मेदारी एडम गिलक्रिस्ट को सौंप दी. एडम गिलक्रिस्ट ने तीन सीजन तक टीम की कमान संभाली. एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने आईपीएल 2011, 2012 और 2013 तक टीम की कमान संभाली. इसके बाद पंजाब ने जॉर्ज बेली को टीम की कप्तानी सौंपी. जॉर्ज बेली दो सीजन तक टीम के कप्तान रहे. जॉर्ज बेली (George Bailey) आईपीएल 2014 और 2015 में पंजाब किंग्स की कप्तानी की. 

IPL 2023 Punjab Kings New Captain Shikhar Dhawan

पंजाब ने आईपीएल 2016 में डेविड मिलर (David Miller) को टीम की कप्तानी सौंपी. पंजाब किंग्स ने इसी सीजन में डेविड मिलर को हटाकर मुरली विजय (Murali Vijay) को टीम की कमान दे दी. आईपीएल 2017 में पंजाब ने ग्लेन मैक्सवेल की टीम की कप्तानी सौंपी. आईपीएल 2018 में पंजाब किंग्स ने आर अश्विन को कमान संभाली. आर अश्विन दो सीजन पंजाब किंग्स के कप्तान रहे. आर अश्विन (R Ashwin) ने आईपीएल 2018 और आईपीएल 2019 में पंजाब किंग्स की कप्तानी की. 

पंजाब ने आईपीएल 2020 में टीम की कप्तानी केएल राहुल (Kl Rahul) को सौंपी. केएल राहुल ने दो सीजन तक टीम के कप्तानी की. केएल राहुल ने आईपीएल 2020 और आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स की कप्तानी की. आईपीएल 2022 के लिए पंजाब किंग्स ने टीम की कमान मयंक अग्रवाल (Mayank Agrwal) को सौंपी और अब आईपीएल 2023 के लिए पंजाब किंग्स ने कप्तानी की जिम्मेदारी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को सौंपी है. शिखर धवन की सबसे बड़ी चुनौती पंजाब किंग्स को चैंपियन बनाने की होगी. 

Punjab Kings New Captain Shikhar Dhawan Of IPL 2023

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) के पहले सीजन से लेकर अब तक ग्यारह कप्तानों को बदला है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये सभी खिलाड़ी बतौर कप्तान टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए. आईपीएल 2023 में टीम के नए नवेले कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की चुनौतियां काफी ज्यादा होंगी. अब देखना है कि शिखर धवन बतौर कप्तान किस तरह से टीम को आगे ले जाने में सफल होते हैं.

Source : Satyam Dubey

ipl-2023 ndian Premier League 2023 punjab kings new captain
Advertisment
Advertisment
Advertisment