IPL 2023 : आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है. पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. हालांकि एक ऐसी टीम है जो आईपीएल का पहला सीजन अपने नाम करने में सफल रही लेकिन उसके बाद जैसे ट्रॉफी की भूख खत्म ही हो गई. जी हां. हम बात कर रहे हैं संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स के बारे में. राजस्थान की टीम पिछले सीजन खिताब जीतने के करीब तो गई लेकिन गुजरात टाइटंस ने अपने कमाल के प्रदर्शन से राजस्थान को हरा दिया.
गौरतलब है कि 15 साल पहले साल 2008 में शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स आईपीएल की बादशाह बनी थी. लेकिन उसके बाद से यह टीम ट्रॉफी के लिए तरस रही है. आपको बताते हैं इस टीम की उन मजबूती के बारे में जिन्हें राजस्थान आगे ले जाना चाहेगी. और वहीं उन कमजोरियों को दूर करना चाहेगी जो इसे आईपीएल की ट्रॉफी से अलग रख रहे हैं.
ये हैं राजस्थान की ताकत
मजबूती के बारे में बात करें तो राजस्थान रॉयल्स की सलामी जोड़ी बहुत शानदार नजर आ रही है. यशस्वी जायसवाल और जोश बटलर धमाकेदार शुरुआत टीम को दिलाते हैं. बटलर की बात करें आईपीएल के पिछले सीजन से बटलर शानदार फॉर्म में हैं. वहीं मध्यक्रम में देवदत्त पाडिकल, सिमरन हेटमायर और कप्तान संजू सैमसन मौजूद हैं.
साथ में युजवेंद्र चहल और अश्विन की स्पिन जोड़ी टीम को बड़े मैचों में जीत दिलाने में कारगर साबित हो सकती है. वैसे भी आईपीएल अपने पुराने रंग में नजर आएगा. यानी चेन्नई, दिल्ली और हैदराबाद के मैदानों पर यह लीग होगी. ऐसे में स्पिनर बड़ा रोल अदा कर सकते हैं.
ये हैं राजस्थान की कमजोरियां
वही कमजोरी की बात करें तो राजस्थान की टीम के पास ऑलराउंडर की कमी नजर आ रही है. साथ में देसी क्रिकेटरों में कोई भी ऑलराउंडर टीम के पास मौजूद नहीं है. यह समस्या टीम के लिए आगे जाकर बड़ी हो सकती है. ऑलराउंडर के अलावा टीम के पास तेज गेंदबाजों की कमी है. ट्रेंट बौल्ट को छोड़कर बड़ा चेहरा नजर नहीं आता. तो ये वो समस्याएं हैं जिन्हें टीम जल्द ही अपने से दूर करना चाहेगी.