आईपीएल 2023 (IPL 2023) की तैयारियां तेज हो गई हैं. बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल 2023 के लिए सभी टीमों से रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट भी मांग ली है. फ्रेंचाइजियों को 15 नवंबर तक आईपीएल 2023 के लिए रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी होगी. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई आईपीएल 2023 का ऑक्शन (IPL 2023 Auction) विदेश में कराने की सोच रहा है. इन सब के बीच आईपीएल 2023 में आरसीबी का एक खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है. इस खिलाड़ी के प्रदर्शन से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम जरुर खुश हो रही होगी.
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि आरसीबी (RCB) के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) हैं. ग्लेन मैक्सवेल इस वक्त टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेल रहे हैं, और अपने शानदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत में अहम भूमिका निभा रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ग्लेन मैक्सवेल जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं, आरसीबी की टीम उनके प्रदर्शन को देखकर जरुर खुश हो रही होगी. आरसीबी, ग्लेन मैक्सवेल को आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए रिटेन की थी. उम्मीद है कि आईपीएल 2023 में भी आरसीबी मैक्सवेल को रिटेन करेगी.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup: अफ्रीका से मिली हार के बाद फंसी इंडिया, बदल गया सेमीफाइनल का गणित!
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के आईपीएल 2022 के प्रदर्शन पर नजर डालें तो आईपीएल 2022 में ग्लेन मैक्सवेल 13 मुकाबले खेले थे. इस दौरान उनके बल्ले से 301 रन निकला था. इसके साथ ग्लेन मैक्सवेल ने 6 विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल की थी. आईपीएल 2022 में ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से एक अर्धशतक भी निकला था. आईपीएल 2021 में ग्लेन मैक्सवेल आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. आईपीएल 2021 मे ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से 513 रन निकले थे. यही वजह है कि नौ साल में पहली बार आरसीबी (RCB) की टीम ने मैक्सवेल को रिटेन की थी.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup: मुकाबला होगा भारत और अफ्रीका के बीच, लेकिन 'खेलेगा पाकिस्तान'
आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए आरसीबी (RCB) की टीम उम्मीद है कि चार खिलाीड़ियों को रिटेन कर सकती है. इन चार खिलाड़ियों में विराट कोहली (Virat Kohli), फॉफ डुप्लेसिस (Fof du Plessis), ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) और हर्षल पटेल (Harshal Patel) हो सकते हैं. अब देखना है कि आरसीबी की टीम आईपीएल 2023 के लिए कितने खिलाड़ियों को रिटेन करेगी और वो कौन से खिलाड़ी होंगे. उम्मीद है कि आरसीबी की रिटेंशन लिस्ट में ग्लेन मैक्सवेल का नाम होगा.
Source : Satyam Dubey