Advertisment

IPL 2023: RCB ने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट की आउट! जानें किसका कटा पत्ता

अब आरसीबी मिनी ऑक्शन के इंतजार में है. क्योंकि आरसीबी आईपीएल 2023 के लिए कुछ अच्छे खिलाड़ियों को खरीदकर मजबूत स्क्वाड बनाने की कोशिश करेगी.

author-image
Satyam Dubey
New Update
RCB

RCB ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

फॉफ डुप्लेसिस (Faf Du Plesis) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2023 (IPL 2023) की तैयारियों में पूरी तरह से जुट गई है. आईपीएल 2023 के लिए सभी फ्रेंचाइजियों को 15 नवंबर तक रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो आरसीबी (RCB) ने आईपीएल 2023 के लिए रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई (BCCI) को सौंप दी है. अब आरसीबी मिनी ऑक्शन (Mini Auction) के इंतजार में है. क्योंकि आरसीबी आईपीएल 2023 के लिए कुछ अच्छे खिलाड़ियों को खरीदकर मजबूत स्क्वाड बनाने की कोशिश करेगी. 

मीडिया रिपोर्ट की माने तो आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए आरसीबी बीसीसीआई (BCCI) को जो रिटेन लिस्ट सौंपी है. उसमें कुछ दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल नहीं है. आईपीएल 2022 में आरसीबी का प्रदर्शन अच्छा रहा था. आरसीबी (RCB) आईपीएल 2022 में प्वाइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर थी. आरसीबी आईपीएल 2022 में नॉक आउट मुकाबले भी खेली थी. लेकिन एक बार फिर चैंपियन बनने से रह गई थी. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: मुंबई ने छोड़ा सबसे पुराने खिलाड़ी का साथ, पांच बार बनाया है चैंपियन!

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए आरसीबी ने 10 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जबकि चार खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. आरसीबी ने आईपीएल 2023 के लिए विराट कोहली (Virat Kohli), ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डु प्लेसिस, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik), मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, शाहबाज अहमद, रजत पाटीदार को रिटेन किया है. वहीं आरसीबी ने सिद्धार्थ कौल, कर्ण शर्मा डेविड विली, आकाश दीप रिलीज कर दिया है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: मुंबई और चेन्नई ने BCCI को रिटेन खिलाड़ियों की सौंपी लिस्ट, जानें कौन बाहर

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और वानिंदु हसरंगा एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. यही वजह है कि आरसीबी ने इन तीनों खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में तीनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. विराट कोहली (Virat Kohli) वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. जबकि वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने भी वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. अब देखना है कि आईपीएल 2023 में ये तीनों खिलाड़ी आरसीबी को चैंपियन बना पाते हैं कि नहीं. 

Source : Sports Desk

ipl-2023 royal-challengers-bangalore ipl 2023 rcb Released players list indian premier league 2023 ipl 2023 mini auction ipl 2023 rcb retention list ipl 2023 mini auction kochi
Advertisment
Advertisment