RCB vs LSG : इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में आज मुकाबला आरसीबी और लखनऊ के बीच खेला जा रहा है. लखनऊ ने टॉस अपने नाम किया था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहली पारी की समाप्ति हो चुकी है. जिसमें बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी टीम ने 212 रन बनाए हैं. यानी लखनऊ के सामने 213 का लक्ष्य रखा है. लखनऊ के फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि टीम आसानी से यह लक्ष्य अपने नाम कर ले.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 पर कोरोना का साया, बोर्ड ने कहा, 'हम हैं तैयार'
पहले बात करते हैं की बल्लेबाजी के बारे में. पहले और दूसरे नंबर पर उतरे कोहली ने 61 रन बनाए. वहीं फाफ ने रन बनाए. तीसरे नंबर पर मैक्सवेल और चौथे क्रम पर महिपाल बल्लेबाजी करने आए और जिसमें मैक्सवेल के बल्ले से रन निकले और महिपाल ने रनों का योगदान दिया. कोहली की पारी की बदौलत आरसीबी बड़ा लक्ष्य खड़ा करने में सफल रही.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: विराट कोहली के लिए खास रहेगा आईपीएल 2023, बना सकते हैं ये तीन बड़े रिकॉर्ड
गेंदबाजी की बात करें तो लखनऊ के लिए अमित मिश्रा ने एक विकेट कोहली का लिया. मार्क वुड ने एक सफलता अपने नाम की. इनके अलावा कोई भी गेंदबाज सफलता हासिल नहीं कर पाया. देखने वाली बात होती है कि किस तरह से लखनऊ के बल्लेबाज पारी की शुरुआत करते हैं.
आरसीबी की प्लेइंग 11
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (c), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (wk), अनुज रावत, डेविड विली, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज.
लखनऊ की प्लेइंग 11
केएल राहुल (c), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुनाल पांड्या, निकोलस पूरन (w), जयदेव उनादकट, अमित मिश्रा, आवेश खान, मार्क वुड, रवि बिश्नोई.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 के ओपनिंग मैच में भोजपुरी कमेंट्री का जलवा, रवि किशन की अवाज ने बटोरी सुर्खियां, Video
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम:
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), डेविड विली, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई , महिपाल लोमरोर, फिन एलेन, सोनू यादव, सिद्धार्थ कौल, वेन पार्नेल, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, हिमांशु शर्मा
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम:
केएल राहुल (c), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (w), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई, आयुष बडोनी, स्वप्निल सिंह, आवेश खान, प्रेरक मांकड़, डेनियल सैम्स, क्विंटन डी कॉक, मार्क वुड, नवीन-उल-हक, कृष्णप्पा गौतम, मनन वोहरा, युधवीर सिंह चरक, करण शर्मा, मयंक यादव