IPL 2023 : रोहित और वॉटसन के नाम है ये अनूठा रिकॉर्ड, शायद ही कोई तोड़ पाएगा

Rohit in IPL 2023 : आईपीएल की जब भी बात आती है तो रिकॉर्डों की झड़ी नजरों के सामने आ जाती है. यह ऐसी लीग है जहां हर एक मैच में एक अनूठा रिकॉर्ड बनता है और टूटता है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
indian premier league 2023 rohit watson record in ipl 2023

indian premier league 2023 rohit watson record in ipl 2023( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

Rohit in IPL 2023 : आईपीएल की जब भी बात आती है तो रिकॉर्डों की झड़ी नजरों के सामने आ जाती है. यह ऐसी लीग है जहां हर एक मैच में एक अनूठा रिकॉर्ड बनता है और टूटता है. इसलिए आईपीएल को क्रिकेट की सबसे लोकप्रिय लीगो में से एक माना जाता है. ऐसा ही एक रिकॉर्ड रोहित और वॉटसन के नाम है. जो शायद ही कभी कोई बल्लेबाज उसे तोड़ पाएगा. वॉटसन  तो हालांकि आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं. 

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma की T20I में ऐसी रही है कप्तानी, फिर भी छिन जाएगी?

रिकॉर्ड है शानदार

हम जिस रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं वह ये है कि रोहित और वॉटसन ने आईपीएल में सेंचुरी भी लगाई है और साथ में उनके नाम एक हैट्रिक भी है. यानी बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी इन दोनों ने महारत हासिल की हुई है. साल 2009 में मुंबई के खिलाफ रोहित ने हैट्रिक ली थी. वहीं 2012 में केकआर के खिलाफ 109 रन बनाए थे. वॉटसन की बात करें तो साल 2015 में SRH के खिलाफ हैट्रिक ली थी. वहीं साल 2018 में SRH के खिलाफ 117 रनों की पारी खेली थी. 

यह भी पढ़ें - IPL 2023 : Mini Auction से पहले आई बड़ी खबर, श्रीसंत की हो सकती है वापसी!

तोड़ना है मुश्किल

रिकॉर्ड को देखकर ऐसा लगता है कि शायद इसे कोई भी खिलाड़ी तोड़ पाए. T20 क्रिकेट में वैसे ही शतक बहुत मुश्किल से आता है और उसके साथ हैट्रिक लगना नामुमकिन सा है. लेकिन फिर वही बात क्रिकेट में बोला जाता है कि रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए हैं.

आईपीएल करियर है शानदार

आईपीएल करियर की बात करें तो रोहित शर्मा ने 227 मैचों में 5879 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 129 का रहा है. वहीं वॉटसन की बात करें जो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आखिरी बार खेले थे. उनके 145 मैचों में 3874 रन बने हैं और इनका 137 का स्ट्राइक रेट रहा है. आंकड़ों से पता चलता है कि दोनों ही शानदार खिलाड़ी रहे हैं. वॉटसन तो सन्यास ले चुके हैं. लेकिन रोहित शर्मा के ऊपर इस सीजन फिर से जिम्मेदारी होगी कि मुंबई इंडियन को छठवीं बार आईपीएल खिताब दिलाएं.

ipl-2023 mumbai-indians rohit sharma record indian premier league 2023 indian premier league schedule indian premier league new update indian premier league 2023 auction indian premier league mini auction kochi
Advertisment
Advertisment
Advertisment