DC vs SRH Playing 11 : आईपीएल में आज दिल्ली और हैदराबाद के बीच मैच होना है. दोनों ही टीमों के लिए मैच जीतना जरूरी है. दिल्ली जहां लीग से बाहर होने की कगार पर खड़ी है. वहीं हैदराबाद का भी रास्ता कुछ अलग नहीं है. देखने वाली बात है कि आज के मैच में कौन सी टीम आगे निकल कर आती है. मुकाबला हैदराबाद के मैदान पर होना है. यानी हैदराबाद के लिए आसानी रह सकती है. हालांकि दिल्ली की टीम पिछला मुकाबला जीतकर इस मैच में आ रही है. देखने वाली बात होती है कि क्या दिल्ली अपने जीत के रथ को कहां तक ले जा पाती है.
हैदराबाद की पिच का हालत
हैदराबाद की पिच की बात करें तो यहां गेंदबाजों को मदद मिलती हुई दिख सकती है. मीडियम पेसर अपनी स्पीड में बदलाव करके यहां पर बल्लेबाजों को परेशान किया जा सकता है. 160 यहां का औसत स्कोर है. जो भी टीम टॉस जीतेगी, वो यहां पर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेगी.
दिल्ली की संभावित प्लेइंग 11
डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, फिल साल्ट, मिचेल मार्श, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिच नार्जे, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार.
हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11
मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक.
सनराइजर्स हैदराबाद टीम:
हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, मयंक डागर, आदिल राशिद, अकील होसेन, टी नटराजन, ग्लेन फिलिप्स, समर्थ व्यास, अनमोलप्रीत सिंह, उपेंद्र यादव, कार्तिक त्यागी, सनवीर सिंह, फजलहक फारूकी, अब्दुल समद, नीतीश रेड्डी, विवरांत शर्मा.
दिल्ली की टीम:
डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिच नार्जे, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार, पृथ्वी शॉ, रिले रोसौव, सरफराज खान, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, प्रवीण दुबे, खलील अहमद, रोवमैन पॉवेल, प्रियम गर्ग, चेतन सकारिया, रिपल पटेल, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल, अभिषेक पोरेल.