IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग माना जाती है. इस लीग में दुनियाभर के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं और अपना जलवा बिखेरते हैं. आईपीएल सबसे ज्यादा बल्लेबाज का लीग माना जाता है, क्योंकि इसमें छक्के चौकों की खूब बारिश होती है. बल्लेबाज आईपीएल में बड़े-बड़े शॉट खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाते हैं. आज हम आपको उन तीन बैट्समैन के बारे में बताते हैं जिन्होंने पिछले सीजन एक कमाल की पारी खेल दी थी.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 के रोमांच के बीच ICC का यह इवेंट बन सकता है बाधा, BCCI को करने होंगे बदलाव
डिकॉक
पहले नंबर पर हैं डिकॉक. डिकॉक ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 140 रन की पारी खेली थी. जिसके लिए उन्होंने सिर्फ 70 गेंदों का इस्तेमाल किया. स्ट्राइक रेट रहा था 200 का. इस पारी में उनके बल्ले से 10 चौके और 10 छक्के निकले थे.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 : तो कोहली, रोहित और राहुल नहीं दिखेंगे IPL में, आ गई है बड़ी समस्या!
जॉस बटलर
दूसरे नंबर मौजूद है जॉस बटलर. बटलर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 116 रन 65 गेंदों में ही बना डाले थे. स्ट्राइक रेट 178.46 का रहा था. इनके बल्ले से 9 चौके और 9 छक्के निकले थे. उन्होंने दिखा दिया था कि उनको हल्के में लेना बहुत महंगा पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें - IPL 2023 : हार्दिक की नजर दूसरी IPL टॉफी पर, मुंबई-चेन्नई को दे पाएंगे मात!
रजत पाटीदार
तीसरे नंबर पर थे भारत के रजत पाटीदार. इन्होंने लखनऊ सुपर जाइट्स के खिलाफ 112 रन सिर्फ 54 गेदों में ही बना डाले थे. जी हां. स्ट्राइक रेट 200 से ऊपर का रहा था, यानी 207.41 का था. उनके बल्ले से 12 चौके और 7 छक्के निकले थे. रजत ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए ये शानदार पारी खेली थी. इन तीनों बल्लेबाजों की टीमें फिर से एक बार आने वाले आईपीएल सीजन में उम्मीद कर रही होंगी कि ऐसी पारियां इनके बल्ले से ज्यादा से ज्यादा निकले. और टीम को आईपीएल 2023 का खिताब दिलाकर खत्म करें.