IPL 2023 DC vs LSG : आईपीएल के तीसरे मुकाबले में आज शाम लखनऊ और दिल्ली के बीच मुकाबला खेला जाएगा. मुकाबला शाम 7.30 बजे से लखनऊ के मैदान पर खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए लखनऊ के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्योंकि पहली बार लखनऊ के मैदान पर आईपीएल में मैच हो रहा है. आज के मुकाबले की बात करें तो दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला जीतना बहुत जरूरी है. जो भी टीम जीतेगी वो आत्मविश्वास के साथ आगे लीग में जाएगी. आपको बताते हैं कि आज के मुकाबले में कौन से 3 बल्लेबाज धूम मचा सकते हैं.
केएल राहुल
पहला नाम आता है लखनऊ के कप्तान केएल राहुल का. लखनऊ की टीम केएल राहुल से उम्मीद कर रही है कि कप्तानी पारी अपने बल्ले से निकालें. वैसे भी केएल राहुल सलामी बल्लेबाज हैं. ऐसे में केएल राहुल का रोल टीम के अंदर बढ़ जाता है.
पृथ्वी शॉ
दूसरा नाम है दिल्ली के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का. पृथ्वी शॉ टी20 फॉर्मेट में शानदार काम कर रहे हैं. हालांकि नेशनल टीम के साथ पृथ्वी शॉ रन नहीं बना सके हैं. पर आईपीएल के आंकड़ें पृथ्वी शॉ के साथ जाते हुए नजर आते हैं. ऐसे में पंत के ना होने पर पृथ्वी शॉ पर जिम्मेदारी बढ़ गई है.
डेविड वार्नर
इस साल दिल्ली के कप्तान के रुप में डेविड वार्नर दिखने वाले हैं. पंत नहीं हैं तो डेविड वार्नर को कप्तानी के साथ-साथ टीम को शानदार ओपनिंग भी दिलानी है. उम्मींद है कि डेविड वार्नर टीम के लिए वो जादू बिखेर पाएंगे.
लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11:
लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, मार्क वुड, आवेश खान, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई.
दिल्ली कैपिटल्स- पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मिशेल मार्श, रिली रोसो, सरफराज खान (विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, अक्षर पटेल, अमन खान, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद.