आईपीएल (IPL) के 16वें सीजन की तैयारियों तेजी से चल रही हैं. सभी फ्रेंचाइजियों को बीसीसीआई (BCCI) ने साफ निर्देश दे दिया है कि 15 नवंबर तक रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट सौंप दें. आईपीएल फ्रेंचाइजियां (Franchisees) 16वें सीजन के लिए अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुट गईं हैं. आईपीएल 2023 (IPL 2023) की तैयारियों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) भी जुट गई है. आईपीएल 2023 के लिए आरसीबी रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट बनाने में जुटी होगी. टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) को देखकर आरसीबी की टेंशन कुछ कम होगी.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) को देखते हुए आरसीबी की टेंशन कम होने की वजह कोई और नहीं बल्कि टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) हैं. विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसको देखकर आरसीबी की टीम काफी खुश भी होगी. क्योंकि आईपीएल 2022 (IPL 2022) में विराट कोहली लगातार अपनी फॉर्म से जूझते हुए दिखाई दिए थे. लेकिन विराट कोहली इस वक्त जिस लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं, इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि विराट कोहली आईपीएल 2023 में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में विराट कोहली की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो विराट कोहली (Virat Kohli) टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में अब तक चार मुकाबला खेला है. इस दौरान उनके बल्ले से 220 की औसत से 220 रन निकला है. टीम इंडिया (Team India) वर्ल्ड कप का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ की थी. इस मुकाबलो में विराट कोहली ने अकेले दम पर इंडिया को जीत दिलाया था. विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 53 गेंदों का सामना करते हुए 82 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से छ: चौके और चार छक्के निकले थे.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया अपना दूसरा मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ खेली थी. इस मुकाबले में भी विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से 44 गेंदों में नाबाद 62 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से तीन चौके और दो छक्के निकले थे. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया तीसरा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खेली. इस मुकाबले में विराट कोहली आउट होकर जल्द पवेलियन लौट गए थे. जबकि टीम इंडिया अपना चौथा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेली. विराट कोहली ने इस मुकाबले में 44 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 64 रनों की पारी खेली. विराट कोहली के बल्ले से इस दौरान आठ चौके और एक छक्का निकला.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में विराट कोहली जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं. उम्मीद है कि आईपीएल 2023 में विराट कोहली (Virat Kohli) इसी लय के साथ बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे. विराट कोहली आईपीएल 2023 (IPL 2023) में इसी तरह से बल्लेबाजी करने में सफल होते हैं तो आरसीबी की टीम आईपीएल चैंपियन बनने की दावेदारी से कोई रोक नहीं पाएगा. अब देखना है कि आईपीएल 2023 में विराट कोहली किस तरह से बल्लेबाजी करते हैं. आईपीएल 2022 विराट कोहली के लिए अच्छा नहीं रहा था. ऐसे में उम्मीद है कि आईपीएल 2023 में विराट कोहली तूफानी बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे.
Source : Satyam Dubey