Advertisment

IPL 2023: आईपीएल में इन खिलाड़ियों का दबदबा कायम, सिर्फ एक विदेशी

बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 के लिए साफ कर दिया है कि 15 नवंबर तक सभी फ्रेंचाइजियां रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट सौंप दें.

author-image
Satyam Dubey
New Update
IPL Most Run

IPL Most Run( Photo Credit : News Nation )

Advertisment

आईपीएल 2023 (IPL 2023) की तैयारियां जोरों पर है. सभी फ्रेंचाइजियां (Franchisees) आईपीएल 2023 के लिए अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटी हुईं हैं. इस वक्त टी20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) पर सभी फ्रेंचाइजियों की निगाहें हैं. फ्रेंचाइजियां आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन में उन्हीं खिलाड़ियों पर बड़ा दांव लगाने वाली हैं, जिनके बल्ले से वर्ल्ड कप में रन निकले हैं. बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 के लिए साफ कर दिया है कि 15 नवंबर तक सभी फ्रेंचाइजियां रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट सौंप दें. 

आईपीएल 2023 (IPL 2023) की तैयारियों के बीच आज हम आपको बताएंगे कि अब तक आईपीएल में किस खिलाड़ी का दबदबा रहा है. आईपीएल इतिहास (IPL History) में अब तक पांच बल्लेबाजों का राज रहा है. इस सभी खिलाड़ी आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इन खिलाड़ियों में विराट कोहली (Virat Kohli), शिखर धवन (Shikhar Dhawan), रोहित शर्मा (Rohit Sharma), डेविड वार्नर (David Warner) और सुरेश रैना (Suresh Raina) हैं. डेविड वार्नर अकेले ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं, जिनके बल्ले से आईपीएल में सबसे ज्यादा रन निकला है. 

IPL 2023 Virat Kohli

1 विराट कोहली (Virat Kohli): टीम इंडिया और आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. विराट कोहली इस वक्त टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. वर्ल्ड कप में भी विराट कोहली के बल्ले से जमकर रन निकल रहा है. आईपीएल में विराट कोहली 223 मुकाबले खेले हैं. विराट कोहली के बल्ले से 215 पारियों में 6624 रन निकले हैं. आईपीएल में विराट कोहली के बल्ले से पांच शतक और 44 अर्धशतक निकला है. विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, यही फॉर्म आईपीएल में बरकरार रह जाता है तो आरसीबी (RCB) चैंपियन बनने की प्रबल दावेदार बन जाएगी. 

IPL 2023 Shikhar Dhawan

2 शिखर धवन (Shikhar Dhawan): टीम इंडिया (Team India) के गब्बर शिखर धवन का भी आईपीएल में जलवा बरकरार है. शिखर धवन आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. आईपीएल 2023 के लिए पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने शिखर धवन को कप्तान बनाया है. शिखर धवन आईपीएल में अब तक 206 मुकाबले खेल चुके हैं. आईपीएल के 205 पारियों में शिखर धवन के बल्ले से अब तक 6244 रन निकले हैं. आईपीएल में शिखर धवन के बल्ले से दो शतक और 47 अर्धशतक निकला है. 

iPL 2023 Rohit Sharma

3 रोहित शर्मा (Rohit Sharma): टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा का भी बल्ला आईपीएल में खूब चलता है. रोहित शर्मा आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे पायदान पर हैं. रोहित शर्मा आईपीएल में अब तक 227 मैचों की 222 पारियों में 5879 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से एक शतक और 40 अर्धशतक निकला है. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस पांच बार चैंपियन बनी है. 

IPL 2023 David Warner

4 डेविड वार्नर (David Warner): ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी और आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का भी आईपीएल में राज रहा है. डेविड वार्नर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते विदेशी खिलाड़ी हैं. डेविड वार्नर के बल्ले से आईपीएल में 162 मैचों की 162 पारियों में 5881 रन बनाए हैं. आईपीएल में डेविड वार्नर के बल्ले से चार शतक और 55 अर्धशतक निकला है. टी20 वर्ल्ड कप में डेविड वार्नर जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, उम्मीद है कि आईपीएल 2023 में भी डेविड वार्नर के बल्ले से खूब रन निकलने वाले हैं. 

IPL 2023 Suresh Raina

5 सुरेश रैना (Suresh Raina): मिस्टर आईपीएल के नाम से जाने, जाने वाले सुरेश रैना आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें पायदान पर हैं. सुरेश रैना आईपीएल के 205 मैचों में 5528 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 39 अर्धशतक निकला है. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले सीएसके (CSK) ने उनको रिलीज कर दिया था. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन सुरेश रैना को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था. जिसके बाद सुरेश रैना ने आईपीएल से भी संन्यास ले लिया.  

Source : Satyam Dubey

Virat Kohli Rohit Sharma ipl-2023 shikhar-dhawan david-warner suresh raina IPL Stats indian premier league 2023 ipl most run
Advertisment
Advertisment