IPL 2023 CSK : आईपीएल 2023 के पहले ही मैच में फैंस को कप्तान धोनी दिखाई देंगे. कप्तान हार्दिक के साथ पहले मुकाबले में कड़ी टक्कर होने की उम्मींद है. कप्तान धोनी को ना सिर्फ ये मुकाबला अपने नाम करना है बल्कि टीम को जीत की पटरी पर वापस लाना है. चेन्नई के पिछले 2 सालों के प्रदर्शन की बात करें तो टीम कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है. धोनी को आईपीएल का सबसे सफलतम कप्तान माना जाता है. औसत की बात करें तो जीत प्रतिशत के मामले में धोनी सबसे आगे हैं. ऐसे में टीम के लिए धोनी इस साल एक एक्स प्लेयर हो सकते हैं. इसके अलावा भी चेन्नई के पास कई ऐसे हीरो हैं जो टीम को जीत दिला सकते हैं.
चेन्नई के पास हैं बल्लेबाजी में विकल्प
टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो एक से एक कमाल के बल्लेबाज टीम के पास मौजूद हैं. रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, शैक रशीद, अजिंक्य रहाणे वो नाम हैं जो किसी भी टीम के गेंदबाजों की धुनाई कर सकते हैं. साथ में एक बड़ा स्कोर बनाने के लिए टीम की मदद कर सकते हैं.
धोनी ने तैयार किए हैं शानदार ऑलराउंडर
किसी भी टी20 मैच में ऑलराउंडर की भूमिका बड़ी होती है. अगर चेन्नई की बात करें तो टीम के पास मोइन अली (इंग्लैंड), शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, ड्वेन प्रिटोरियस के रुप में धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी मौजूद हैं.
गेंदबाजी हुई है पहले से मजबूत
अगर वहीं गेदबाजी की बात करें तो दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना (श्रीलंका), सिमरजीत सिंह जैसे शानदार गेंदबाज मौजूद हैं. टीम के पास तेज गेंदबाजी के साथ स्पिन का भी अच्छा तड़का मौजूद है. ऐसे में कह सकते हैं कि इस बार डेविड वॉर्नर की टीम अलग ही नजर आ सकती है.
CSK संभावित प्लेइंग इलेवन:
डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, बेन स्टोक्स, एमएस धोनी (सी) (डब्ल्यूके), रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, महेश थिक्षणा
CSK की आईपीएल 2023 के लिए टीम :
विकेटकीपर:
- एमएस धोनी,
- डेवोन कॉनवे (न्यूजीलैंड)
बल्लेबाज:
- शैक रशीद,
- अजिंक्य रहाणे
- रुतुराज गायकवाड़,
- अंबाती रायडू,
- सुभ्रांशु सेनापति
ऑलराउंडर:
- मोइन अली (इंग्लैंड),
- शिवम दूबे,
- राजवर्धन हैंगरगेकर,
- रवींद्र जडेजा,
- ड्वेन प्रिटोरियस (दक्षिण अफ्रीका),
- मिचेल सेंटनर (न्यूजीलैंड),
- बेन स्टोक्स (इंग्लैंड),
- काइल जैमीसन (न्यूजीलैंड),
- अजय मंडल,
- भगत वर्मा,
- निशांत सिंधु
गेंदबाज:
- दीपक चाहर,
- तुषार देशपांडे,
- मुकेश चौधरी,
- मथीशा पथिराना (श्रीलंका),
- सिमरजीत सिंह,
- प्रशांत सोलंकी,
- महेश थीक्षणा (श्रीलंका)