DC IPL 2023 : आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला 31 मार्च के दिन खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स के साथ गुजरात की टीम लड़ती हुई नजर आने वाली है. चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सफलतम टीमों में से एक है. वहीं गुजरात की बात करें तो टीम लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम करना चाहेगी. देखने वाली बात है कि किस तरह से हार्दिक धोनी की चुनौतियों का सामना करते हैं. इस सीजन दिल्ली की टीम से उम्मींदे काफी ज्यादा हैं. टीम अभी तक आईपीएल का एक भी खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है. डेविड वार्नर को पंत की जगह इस सीजन कप्तान बनाया गया है.
टीम की बल्लेबाजी है कमाल की
टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो एक से एक कमाल के बल्लेबाज टीम के पास मौजूद हैं. यश ढुल, सरफराज खान, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल (वेस्ट इंडीज), पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया), रिले रोसौव (दक्षिण अफ्रीका), मनीष पांडे वो नाम हैं जो किसी भी टीम के गेंदबाजों की धुनाई कर सकते हैं. साथ में एक बड़ा स्कोर बनाने के लिए टीम की मदद कर सकते हैं.
ऑलराउंडर भी हैं तैयार
किसी भी टी20 मैच में ऑलराउंडर की भूमिका बड़ी होती है. अगर दिल्ली की बात करें तो टीम के पास ललित यादव, मिशेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया), अक्षर पटेल के रुप में धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी मौजूद हैं.
गेंदबाजी में कोई भी नहीं है खामी
अगर वहीं गेदबाजी की बात करें तो खलील अहमद, अमन हाकिम खान, प्रवीण दुबे, कुलदीप यादव, मुस्ताफिजुर रहमान (BAN), कमलेश नागरकोटी, लुंगी एनगिडी (SA), एनरिच नोर्टजे (SA) जैसे शानदार गेंदबाज मौजूद हैं. टीम के पास तेज गेंदबाजी के साथ स्पिन का भी अच्छा तड़का मौजूद है. ऐसे में कह सकते हैं कि इस बार डेविड वॉर्नर की टीम अलग ही नजर आ सकती है.
दिल्ली की प्लेइंग 11 आईपीएल 2023 के लिए :
1. डेविड वार्नर
2. पृथ्वी शॉ
3. मिचेल मार्श
4. मनीष पांडे
5. सरफराज खान
6. रोवमैन पॉवेल
7. अक्षर पटेल
8. कुलदीप यादव
9. एनरिक नार्जे
10. खलील अहमद
11. चेतन सकारिया
आईपीएल 2023 के लिए दिल्ली की टीम :
ऋषभ पंत (कप्तान), मनीष पांडे, डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, एनरिच नार्जे, रिले रोसौव। चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, अमन खान, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, ईशांत शर्मा, फिल सॉल्ट, मुकेश कुमार