Dhoni Bravo IPL 2023 : आईपीएल 2023 शुरू होने में बस कुछ ही महीने बाकी हैं. हालांकि दिसंबर के आखिरी हफ्ते में मिनी ऑक्शन होना है. उसके बाद सभी टीमों की रूपरेखा सामने आ जाएगी. इसी बीच चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक ऐसी चाल चली है, जिससे विपक्षी टीमें पस्त होते हुए नजर आ रहे है. और उम्मीद करते हैं धोनी की ये चाल उनको आईपीएल 2023 में सरताज बना देगी. चेन्नई की टीम वैसे भी अपने फैसलों से सभी फैंस को चौंकाते हुए आती है.
यह भी पढ़ें - IPL 2023 : हार्दिक की नजर दूसरी IPL टॉफी पर, मुंबई-चेन्नई को दे पाएंगे मात!
ब्रावो हैं शानदार ऑलराउंडर
हम बात कर रहे हैं ब्रावो की. जैसा आप जानते हैं कि ब्रावो आईपीएल 2023 में किसी भी टीम के साथ नहीं जुड़े हैं. चेन्नई ने रिटेन भी नहीं किया है. और उसके बाद ब्रावो ने आईपीएल से संन्यास ले लिया. लेकिन अब संन्यास लेने के बाद गेंदबाजी कोच के तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलते हुए नजर आएंगे. ब्रावो के पास जो अनुभव है उसका फायदा चेन्नई की गेंदबाज लेना चाहेंगे. धोनी का ये प्लान मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है. उम्मीद करते हैं ब्रावो ने जिस तरीके से एक गेंदबाज के तौर पर चेन्नई को बादशाह बनाया. अब कोच के तौर पर भी वह काम करके दिखाएंगे.
यह भी पढ़ें - IPL 2023 : पिछले सीजन इन तीन खिलाड़ियों ने मारे थे सबसे ज्यादा छक्के, जानें धोनी का नंबर
आईपीएल करियर है लाजबाव
आईपीएल करियर की बात करें तो ब्रावो ने 161 मैच खेले हैं और 183 विकेट अपने नाम हासिल किए हैे. आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ब्रावोस ही हैं. इतना ही नहीं गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी ब्रावो ने चेन्नई को कई मैचों में जिताया है. अब मैदान पर नहीं तो ड्रेसिंग रूम में ब्रावो अपना दिमाग चलाते हुए नजर आएंगे.