IPL 2023 : आईपीएल (IPL 2023) 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है. पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात के बीच खेला जाएगा. आईपीएल (IPL 2023) के लिए सभी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पहले मैच में चेन्नई की टीम गुजरात पर भारी पड़ सकती है. क्योंकि टीम के पास ऑलराउंडर की कमी नहीं है. जैसा आप जानते हैं कि टी20 क्रिकेट में ऑलराउंडर का रोल सबसे ज्यादा रहता है. जिस टीम के पास ऑलराउंडर ज्यादा होंगे वो टीम मैच में बाजी मार सकती है. लखनऊ टीम इस बार आईपीएल अपने नाम कर सकती है. इस सीजन एक बार फिर से टीम से जीत की उम्मींद रहेगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 : चौथे टेस्ट मुकाबले में जडेजा और अश्विन का कैसा रहेगा प्रदर्शन, तेज गेंदबाज होंगे हावी!
टीम के पास ऑलराउंडर की बात करें आईपीएल 2023 (IPL 2023) में तो टीम के पास कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स (वेस्टइंडीज), क्रुणाल पांड्या, करण शर्मा, मार्कस स्टोइनिस जैसे बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं. केएल राहुल के पास वो खिलाड़ी इस सीजन मौजूद हैं, जो इस सीजन कमाल कर सकते हैं. केएल राहुल को सही प्लेइंग 11 को मैदान पर उतारना है.
LSG संभावित प्लेइंग इलेवन:
क्विंटन डी कॉक (wk), केएल राहुल (c), दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मार्क वुड, मोहसिन खान / जयदेव उनादकट
यह भी पढ़ें: Kiran Navgire WPL 2023: स्पॉन्सर नहीं मिला तो बल्ले पर लिख दिया धोनी का नाम, फिर जो हुआ..दर्शक बने गवाह!
आईपीएल 2023 के लिए LSG की टीम :
विकेटकीपर: क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका), मनन वोहरा, निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज),
बल्लेबाज: केएल राहुल, आयुष बडोनी
ऑलराउंडर: कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स (वेस्टइंडीज), क्रुणाल पांड्या, करण शर्मा, मार्कस स्टोइनिस (ऑस्ट्रेलिया), रोमारियो शेफर्ड (वेस्ट इंडीज), डेनियल सैम्स (ऑस्ट्रेलिया), प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, युधवीर चरक,
गेंदबाज: आवेश खान, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, मार्क वुड (इंग्लैंड), मयंक यादव, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, नवीन-उल-हक (एएफजी)